विश्व ब्लिट्ज चैंपियनशिप: अर्जुन एरिगैसी से हार के बाद भड़के मैग्नस कार्लसन, मेज पर पटका हाथ; वीडियो वायरल
विश्व ब्लिट्ज चैंपियनशिप में भारत के अर्जुन एरिगैसी से हार के बाद मैग्नस कार्लसन गुस्से में मेज पर हाथ मारते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
विस्तार
यह घटना टूर्नामेंट के नौवें राउंड के बाद हुई, जहां अर्जुन एरिगैसी ने डिफेंडिंग ब्लिट्ज चैंपियन कार्लसन को हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस राउंड से पहले अर्जुन और कार्लसन समेत छह खिलाड़ी 6.5 अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे। इस जीत के बाद अर्जुन 7.5 अंक के साथ उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के साथ संयुक्त रूप से लीड में पहुंच गए।
Magnus Carlsen drops his Queen and bangs the table as Arjun Erigaisi defeats him in Round 9 of FIDE World Blitz Championship 2025!
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) December 29, 2025
Video: @adityasurroy21 pic.twitter.com/bgwwIOa6ge
अर्जुन की यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को मात दी। शतरंज में आमतौर पर सफेद मोहरों को पहली चाल का फायदा मिलता है। कार्लसन ने हमेशा की तरह आक्रामक शुरुआत की, लेकिन अर्जुन ने बेहद संयमित खेल दिखाया और धीरे-धीरे मुकाबले पर पकड़ बना ली।
यह पहली बार नहीं है जब इस टूर्नामेंट में कार्लसन ने अपना गुस्सा जाहिर किया हो। इससे पहले रैपिड सेक्शन में रूसी ग्रैंडमास्टर व्लादिस्लाव आर्टेमिएव से हार के बाद उन्होंने गुस्से में हाथ मिलाया, अपना ब्लेजर उठाया और तेजी से वहां से चले गए। बाहर जाते समय उन्होंने पास आई एक कैमरा को भी धक्का दे दिया था।
Intense 🤯
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) December 27, 2025
Edit: @ram_abhyudaya
Shot by: @nikchess #chess #chessbaseindia #magnuscarlsen pic.twitter.com/AWEHE2Djre