{"_id":"69525bdfbbc4b4907101bccb","slug":"year-ender-2025-off-field-controversies-that-dominated-headlines-and-raised-big-questions-2025-12-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Year Ender 2025: जब खेल से ज्यादा सुर्खियों में रहे विवाद! बवाल और हंगामों ने सबका ध्यान खींचा; उठे बड़े सवाल","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Year Ender 2025: जब खेल से ज्यादा सुर्खियों में रहे विवाद! बवाल और हंगामों ने सबका ध्यान खींचा; उठे बड़े सवाल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 29 Dec 2025 04:16 PM IST
सार
2025 ने साबित कर दिया कि खेल केवल मैदान में खेले जाने वाला खेल नहीं है। राजनीति, प्रशासन, निजी जीवन और सुरक्षा जैसे मुद्दे खेल की दिशा और छवि को गहराई से प्रभावित करते हैं। इन विवादों ने खेल संगठनों के लिए यह संदेश साफ कर दिया कि जवाबदेही, पारदर्शिता और संवेदनशीलता अब उतनी ही जरूरी हैं जितनी जीत और ट्रॉफियां।
विज्ञापन
खेल जगत में छाए रहे ये बड़े विवाद
- फोटो : ANI/PTI
साल 2025 खेल की दुनिया के लिए यादगार जरूर रहा, लेकिन वजह सिर्फ शानदार जीत और रिकॉर्ड नहीं थे। इस साल मैदान के बाहर हुए विवाद भी खूब चर्चा में रहे। क्रिकेट, फुटबॉल और टेनिस में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन साथ ही राजनीति, खराब प्रशासन, भीड़ को संभालने में नाकामी और खेल संगठनों की गलतियों ने कई बार खेल की छवि को नुकसान पहुंचाया। इन घटनाओं से साफ हुआ कि आज का खेल सिर्फ मैच जीतने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका सीधा रिश्ता समाज, व्यवस्था और जिम्मेदारी से भी जुड़ा हुआ है।
Trending Videos
एशिया कप 2025 में विवाद
- फोटो : ANI/PTI
1. एशिया कप हैंडशेक विवाद: भारत-पाकिस्तान मैच में कूटनीतिक तनाव
2025 एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया ग्रुप ए मुकाबला एक बड़े विवाद का केंद्र बन गया। 14 सितंबर को खेले गए इस मैच में परंपरागत हैंडशेक प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में टॉस और मैच के बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिससे बवाल हो गया। पाकिस्तानी इससे बैचेन हो उठे और उन्होंने जमकर हंगामा किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान को हाथ न मिलाने की सलाह दी थी, लेकिन मैच के बाद के प्रोटोकॉल की जानकारी पाकिस्तान टीम को नहीं दी गई। नतीजतन पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर खड़े रह गए और भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे क्रिकेट की भावना के खिलाफ बताते हुए औपचारिक विरोध दर्ज कराया। बाद में यह मामला महिला वर्ल्ड कप, अंडर-19 एशिया कप और राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट तक फैल गया।
विवाद यहीं नहीं रुका, एशिया कप जीतने के बाद भारत ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन खान से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया। एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने एक काल्पनिक ट्रॉफी के साथ जश्न मनाया था। इसके बाद नकवी ट्रॉफी के लेकर निकल गए थे। अभी तक वह ट्रॉफी भारत को नहीं मिली है। साथ ही साहिबजादा फरहान का विवादित सेलिब्रेशन और हारिस रऊफ का विवादित इशारा भी सुर्खियों में हरा।
2025 एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया ग्रुप ए मुकाबला एक बड़े विवाद का केंद्र बन गया। 14 सितंबर को खेले गए इस मैच में परंपरागत हैंडशेक प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में टॉस और मैच के बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिससे बवाल हो गया। पाकिस्तानी इससे बैचेन हो उठे और उन्होंने जमकर हंगामा किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान को हाथ न मिलाने की सलाह दी थी, लेकिन मैच के बाद के प्रोटोकॉल की जानकारी पाकिस्तान टीम को नहीं दी गई। नतीजतन पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर खड़े रह गए और भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे क्रिकेट की भावना के खिलाफ बताते हुए औपचारिक विरोध दर्ज कराया। बाद में यह मामला महिला वर्ल्ड कप, अंडर-19 एशिया कप और राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट तक फैल गया।
विवाद यहीं नहीं रुका, एशिया कप जीतने के बाद भारत ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन खान से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया। एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने एक काल्पनिक ट्रॉफी के साथ जश्न मनाया था। इसके बाद नकवी ट्रॉफी के लेकर निकल गए थे। अभी तक वह ट्रॉफी भारत को नहीं मिली है। साथ ही साहिबजादा फरहान का विवादित सेलिब्रेशन और हारिस रऊफ का विवादित इशारा भी सुर्खियों में हरा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पलाश मुछाल-स्मृति मंधाना
- फोटो : इंस्टाग्राम
2. स्मृति मंधाना की शादी रद्द: निजी जिंदगी सुर्खियों में
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शादी भी 2025 में चर्चा का विषय बनी। संगीतकार पलाश मुछाल से उनकी प्रस्तावित शादी, जो पहले पिता की तबीयत के कारण टली थी, साल के अंत तक रद्द कर दी गई। भारत की महिला वर्ल्ड कप जीत के बाद सामने आई इस खबर ने सोशल मीडिया पर भारी चर्चा बटोरी। आधिकारिक बयान जारी कर शादी रद्द होने की पुष्टि की गई। इस दौरान साथी खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स ने महिला बिग बैश लीग छोड़कर स्मृति का साथ दिया, जिसे खेल जगत में संवेदनशीलता और समर्थन के उदाहरण के रूप में देखा गया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शादी भी 2025 में चर्चा का विषय बनी। संगीतकार पलाश मुछाल से उनकी प्रस्तावित शादी, जो पहले पिता की तबीयत के कारण टली थी, साल के अंत तक रद्द कर दी गई। भारत की महिला वर्ल्ड कप जीत के बाद सामने आई इस खबर ने सोशल मीडिया पर भारी चर्चा बटोरी। आधिकारिक बयान जारी कर शादी रद्द होने की पुष्टि की गई। इस दौरान साथी खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स ने महिला बिग बैश लीग छोड़कर स्मृति का साथ दिया, जिसे खेल जगत में संवेदनशीलता और समर्थन के उदाहरण के रूप में देखा गया।
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में तोड़फोड़ करते फैंस
- फोटो : ANI
3. कोलकाता में मेसी का कार्यक्रम: गुस्से में बदला जश्न
फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी की भारत यात्रा भी विवादों से अछूती नहीं रही। कोलकाता में उनके कार्यक्रम के दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में उनकी सीमित उपस्थिति से नाराज प्रशंसकों ने मैदान में कुर्सियां-बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। हालात संभालने के लिए सुरक्षा बलों को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस घटना के बाद सार्वजनिक माफी जारी हुई और जांच के आदेश दिए गए। सबसे बड़ा झटका तब लगा जब राज्य के खेल मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा, जिससे यह मामला केवल खेल आयोजन नहीं, बल्कि प्रशासनिक विफलता का उदाहरण बन गया।
फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी की भारत यात्रा भी विवादों से अछूती नहीं रही। कोलकाता में उनके कार्यक्रम के दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में उनकी सीमित उपस्थिति से नाराज प्रशंसकों ने मैदान में कुर्सियां-बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। हालात संभालने के लिए सुरक्षा बलों को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस घटना के बाद सार्वजनिक माफी जारी हुई और जांच के आदेश दिए गए। सबसे बड़ा झटका तब लगा जब राज्य के खेल मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा, जिससे यह मामला केवल खेल आयोजन नहीं, बल्कि प्रशासनिक विफलता का उदाहरण बन गया।
विज्ञापन
सुनील छेत्री
- फोटो : ANI
4. इंडियन सुपर लीग पर ब्रेक: फुटबॉल का भविष्य अधर में
जुलाई 2025 में इंडियन सुपर लीग (ISL) के 2025–26 सीजन को स्थगित कर दिया गया। वजह थी फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड और एआईएफएफ के बीच मास्टर राइट्स एग्रीमेंट पर सहमति न बन पाना।इस अनिश्चितता के चलते कई क्लबों ने अपनी सीनियर टीमों का संचालन रोक दिया। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद साल के अंत तक समाधान नहीं निकल सका, जिससे भारतीय फुटबॉल के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए।
जुलाई 2025 में इंडियन सुपर लीग (ISL) के 2025–26 सीजन को स्थगित कर दिया गया। वजह थी फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड और एआईएफएफ के बीच मास्टर राइट्स एग्रीमेंट पर सहमति न बन पाना।इस अनिश्चितता के चलते कई क्लबों ने अपनी सीनियर टीमों का संचालन रोक दिया। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बावजूद साल के अंत तक समाधान नहीं निकल सका, जिससे भारतीय फुटबॉल के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए।