सब्सक्राइब करें

एक और सानिया...एक और PAK क्रिकेटर का धोखा!: मिर्जा-शोएब के बाद अशफाक-वसीम चर्चा में; वजह एक- किसी और से अफेयर?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 29 Dec 2025 10:46 AM IST
सार

पाकिस्तानी क्रिकेट से जुड़ी इन दो हाई-प्रोफाइल कहानियों ने निजी रिश्तों में विश्वास और सम्मान के सवाल खड़े किए हैं। सानिया मिर्जा-शोएब मलिक का तलाक 2024 की बड़ी खबर रहा, वहीं सानिया अशफाक-इमाद वसीम मामला अब गंभीर आरोपों के साथ सुर्खियों में है। दोनों मामलों में एक जैसी वजह- किसी और से अफेयर और रिश्ते में तीसरे की दखल, चर्चा का केंद्र बनी हुई है।

विज्ञापन
Another Sania, Another Pakistan Cricketer Betrayal? After Mirza–Shoaib, Ashfaq–Wasim Row Sparks Questions
सानिया अशफाक और इमाद वसीम; सानिया मिर्जा और शोएब मलिका - फोटो : Instagram
पाकिस्तानी क्रिकेट से जुड़ी दो बड़ी निजी कहानियां एक बार फिर चर्चा में हैं। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम और उनकी पत्नी सानिया अशफाक के रिश्ते में आई दरार ने इस मुद्दे को तूल दिया है। इमाद वसीम ने जहां रविवार को पत्नी सानिया अशफाक से अलग होने की पुष्टि की थी। वहीं, अब सानिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इमाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे पहले भी पाकिस्तानी क्रिकेटर से एक और सानिया को धोखा मिल चुका है। जी हां...हम बात कर रहे हैं सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की। इस कपल ने 2024 में अलग होने की पुष्टि की थी।


मतलब दो सानिया...और दो पाकिस्तानी क्रिकेटर अलग हुए और वजह सिर्फ एक- किसी और महिला की क्रिकेटर के जीवन में एंट्री! हालांकि, इमाद वसीम की ओर से सानिया अशफाक के आरोपों का कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन अशफाक ने जो आरोप लगाए हैं, वह विचलित कर देने वाले हैं। नाम अलग, चेहरे अलग, लेकिन आरोपों और परिस्थितियों में चौंकाने वाली समानता- तीसरे व्यक्ति की मौजूदगी और बेवफाई के आरोप।
Trending Videos
Another Sania, Another Pakistan Cricketer Betrayal? After Mirza–Shoaib, Ashfaq–Wasim Row Sparks Questions
इमाद वसीम और सानिया अशफाक - फोटो : Instagram
सानिया अशफाक- इमाद वसीम मामला: नए आरोप, पुरानी पीड़ा
हाल ही में सानिया अशफाक ने सार्वजनिक बयान में अपनी शादी टूटने के पीछे की वजहों पर खुलकर बात की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, टमेरे घर के टूटने की सबसे बड़ी वजह एक औरत की दखल थी, जिसका इरादा मेरे पति से शादी करना था।' उन्होंने भावनात्मक उत्पीड़न, गर्भपात और गर्भावस्था के दौरान उपेक्षा और कानूनी लड़ाई का भी जिक्र किया। सानिया ने कहा, 'उस समय मैं बेहद असहाय थी, लेकिन अपने बच्चों और अपने घर की गरिमा के लिए मैंने धैर्य चुना।'

सानिया ने लिखा, 'मैं यह सब गहरे दर्द के साथ लिख रही हूं। मेरा घर टूट चुका है और मेरे बच्चों से उनके पिता को दूर कर दिया गया है। मैं तीन बच्चों की मां हूं, जिनमें एक पांच महीने का बच्चा भी शामिल है, जिसे उसके पिता ने अब तक गोद तक नहीं लिया।' उन्होंने साफ कहा कि यह कहानी वह साझा नहीं करना चाहती थीं, लेकिन चुप्पी को कमजोरी समझना गलत होगा।

View this post on Instagram

A post shared by @sannia_ashfaq2


विज्ञापन
विज्ञापन
Another Sania, Another Pakistan Cricketer Betrayal? After Mirza–Shoaib, Ashfaq–Wasim Row Sparks Questions
इमाद वसीम और सानिया अशफाक - फोटो : Instagram
उन्होंने स्पष्ट किया कि तलाक की प्रक्रिया अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। सानिया ने कहा, 'तलाक की प्रक्रिया कानूनी रूप से विवादित है और फिलहाल जांच के दायरे में है। सच्चाई सही कानूनी रास्तों से सामने आएगी।' सानिया ने यह भी कहा कि उन्हें चुप कराने या डराने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन अन्याय का जवाब जरूर मिलेगा।

सानिया ने कहा, 'यह बात भी साफ तौर पर कहना जरूरी है कि इस मामले में शामिल हर दोषी के खिलाफ दस्तावेजी सबूत मौजूद हैं, लेकिन मुझे इन्हें सार्वजनिक रूप से साझा न करने की धमकियां दी जा रही हैं। जो भी व्यक्ति मुझे डराने या धमकाने की कोशिश करेगा, उससे कानून के तहत निपटा जाएगा।' उन्होंने लिखा, 'मैं आज यह बात बदले के लिए नहीं, बल्कि अपने लिए, अपने बच्चों के लिए और हर उस महिला के लिए कह रही हूं, जिसे चुप रहने को कहा गया।'
Another Sania, Another Pakistan Cricketer Betrayal? After Mirza–Shoaib, Ashfaq–Wasim Row Sparks Questions
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक - फोटो : Twitter
सानिया मिर्जा-शोएब मलिक: अलग होने की खबरों ने चौंकाया था
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिका और भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के रिश्ते में 2022 से ही दूरियों की खबरें आने लगी थीं। पाकिस्तानी मीडिया में यह दावा किया गया कि शोएब ने सानिया को धोखा दिया। कुछ रिपोर्ट्स में शोएब का नाम अभिनेत्री आयशा उमर से जोड़ा गया और दोनों की तस्वीरें भी सामने आईं। हालांकि बाद में इसे अफवाह बताया गया। इसी दौर में शोएब ने अपने इंस्टाग्राम बायो से 'एथलीट और सुपरवुमन सानिया मिर्जा के पति' वाली लाइन हटा दी थी, जिसने अटकलों को और हवा दी।
विज्ञापन
Another Sania, Another Pakistan Cricketer Betrayal? After Mirza–Shoaib, Ashfaq–Wasim Row Sparks Questions
सानिया-शोएब और सना - फोटो : instagram
इसके बाद 2024 में शोएब ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से निकाह की पुष्टि सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर कीं। इसके बाद सानिया मिर्जा की निजी जिंदगी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी। सवाल उठे- क्या शोएब ने बिना तलाक के शादी कर ली? इसके बाद सानिया मिर्जा की टीम और परिवार की ओर से आधिकारिक बयान आया, 'सानिया ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है, लेकिन अब यह साझा करना जरूरी हो गया है कि शोएब और उनका कुछ महीने पहले ही तलाक हो चुका है। वह शोएब को आगे की नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देती हैं।' परिवार ने यह भी अपील की और कहा, 'इस संवेदनशील समय में अटकलों से बचें और उनकी निजता का सम्मान करें।'

NDTV पर नवीनतम और ब्रेकिंग न्यूज़
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed