सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Why Virat Kohli and Rohit Sharma Missed Vijay Hazare Trophy Round 3? know the reason here

Rohit-Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मुकाबले क्यों नहीं खेल रहे विराट कोहली-रोहित शर्मा? जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 29 Dec 2025 11:32 AM IST
सार

विराट कोहली और रोहित शर्मा का विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड में न खेलना किसी चोट या खराब फॉर्म की वजह से नहीं, बल्कि पहले से तय कार्ययोजना का हिस्सा था। दोनों ने अपने निर्धारित मुकाबले खेल लिए हैं और अब उनका फोकस न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली वनडे सीरीज पर है। विराट एक और मैच खेल सकते हैं, जबकि रोहित का घरेलू सीजन फिलहाल यहीं समाप्त माना जा रहा है।

विज्ञापन
Why Virat Kohli and Rohit Sharma Missed Vijay Hazare Trophy Round 3? know the reason here
रोहित और विराट - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के तीसरे राउंड में सोमवार को क्रिकेट फैंस को उस वक्त हैरानी हुई, जब विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए मैदान पर नजर नहीं आए। दिल्ली और मुंबई के लिए शुरुआती दो मुकाबले खेलने के बाद दोनों स्टार बल्लेबाजों को तीसरे राउंड में आराम दिया गया।
Trending Videos

पहले से तय था सिर्फ दो मैच खेलना
दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा का विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना सीमित मुकाबलों तक ही तय था। दोनों खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैच खेलने थे, जो उन्होंने पूरे कर लिए हैं। तीसरे राउंड में दिल्ली का मुकाबला सौराष्ट्र से अलूर स्थित कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) स्टेडियम में हो रहा है, जबकि मुंबई जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर छत्तीसगढ़ का सामना कर रहा है। इन दोनों मुकाबलों में विराट और रोहित टीम का हिस्सा नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

विजय हजारे में विराट-रोहित का प्रदर्शन
विराट कोहली ने इस घरेलू टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो मैचों में 131 रन की शतकीय पारी और 77 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की और 155 रन की बड़ी पारी खेली। हालांकि, इसके बाद उत्तराखंड के खिलाफ वह गोल्डन डक का शिकार हो गए।

क्या विराट कोहली फिर खेलेंगे?
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में एक और मैच खेल सकते हैं। उम्मीद है कि वह छह जनवरी को दिल्ली बनाम रेलवे मुकाबले में नजर आएंगे। वहीं रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया है कि रोहित शर्मा अब इस टूर्नामेंट में मुंबई के लिए कोई और मैच नहीं खेलेंगे।

न्यूजीलैंड सीरीज पर फोकस
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही 11 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे जल्द ही राष्ट्रीय टीम के कैंप से जुड़ेंगे। टीम मैनेजमेंट का फोकस अब घरेलू क्रिकेट से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों पर है।

बुमराह और हार्दिक को भी आराम संभव
इसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है। यह फैसला भविष्य की बड़ी चुनौतियों, खासकर 2026 टी20 वर्ल्ड कप, को ध्यान में रखकर लिया गया है। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के टी20 सीरीज खेलने की संभावना है, जो वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed