{"_id":"69516c938129764b6907a8c9","slug":"ind-w-vs-sl-w-harmanpreet-kaur-speaks-on-winning-fourth-t20i-match-smriti-mandhana-shafali-varma-2025-12-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND W vs SL W: चौथे टी20 में भी भारत की जीत, कप्तान हरमनप्रीत ने इन दो बल्लेबाजों को दिया श्रेय; कही यह बात","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND W vs SL W: चौथे टी20 में भी भारत की जीत, कप्तान हरमनप्रीत ने इन दो बल्लेबाजों को दिया श्रेय; कही यह बात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:16 PM IST
सार
भारतीय महिला टीम ने स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की 162 रन की ऐतिहासिक साझेदारी के दम पर श्रीलंका को चौथे टी20 में 30 रन से हराया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीत का श्रेय सलामी जोड़ी को देते हुए भारत के सर्वोच्च टी20 स्कोर को खास बताया।
विज्ञापन
भारत ने श्रीलंका को हराया
- फोटो : bcci women
-
- 2
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ मिली 30 रन की जीत का श्रेय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा को दिया। इस जीत के साथ भारत ने टी20 क्रिकेट में अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी दर्ज किया।
Trending Videos
भारत का सबसे बड़ा स्कोर
शुरुआती तीन मुकाबलों में असफल रहीं स्मृति मंधाना ने शानदार वापसी करते हुए 48 गेंदों में 80 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे। वहीं, शेफाली वर्मा ने 46 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और एक छक्का जड़ा। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 162 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। सलामी जोड़ी की इस धमाकेदार बल्लेबाज़ी के दम पर भारत ने दो विकेट पर 221 रन बनाए, जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। इसके बाद ऋचा घोष ने 16 गेंदों में नाबाद 40 रन की तेज पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर 16 रन बनाकर नाबाद रहीं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 23 गेंदों में 53 रन की अटूट साझेदारी कर टीम के स्कोर को और मजबूती दी।
शुरुआती तीन मुकाबलों में असफल रहीं स्मृति मंधाना ने शानदार वापसी करते हुए 48 गेंदों में 80 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे। वहीं, शेफाली वर्मा ने 46 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और एक छक्का जड़ा। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 162 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। सलामी जोड़ी की इस धमाकेदार बल्लेबाज़ी के दम पर भारत ने दो विकेट पर 221 रन बनाए, जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। इसके बाद ऋचा घोष ने 16 गेंदों में नाबाद 40 रन की तेज पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर 16 रन बनाकर नाबाद रहीं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 23 गेंदों में 53 रन की अटूट साझेदारी कर टीम के स्कोर को और मजबूती दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कप्तान ने पढ़े कसीदे
मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'शेफाली और स्मृति को इस जीत का पूरा श्रेय जाता है। उन्होंने शानदार शुरुआत दी और उसके बाद ऋचा और मैंने पारी को अच्छी तरह से फिनिश किया।' हरमनप्रीत ने यह भी स्पष्ट किया कि हरलीन देओल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था, लेकिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा, 'हम हरलीन को मौका देना चाहते थे, लेकिन जिस तरह की शुरुआत मिली, उसके बाद हमें तेज रन बनाने के लिए ऋचा को ऊपर भेजना पड़ा। स्मृति और शेफाली की पारियों के कारण हरलीन को बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिल सका।'
मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'शेफाली और स्मृति को इस जीत का पूरा श्रेय जाता है। उन्होंने शानदार शुरुआत दी और उसके बाद ऋचा और मैंने पारी को अच्छी तरह से फिनिश किया।' हरमनप्रीत ने यह भी स्पष्ट किया कि हरलीन देओल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था, लेकिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा, 'हम हरलीन को मौका देना चाहते थे, लेकिन जिस तरह की शुरुआत मिली, उसके बाद हमें तेज रन बनाने के लिए ऋचा को ऊपर भेजना पड़ा। स्मृति और शेफाली की पारियों के कारण हरलीन को बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिल सका।'