Hindi News
›
Photo Gallery
›
Cricket
›
“Abhishek Sharma Steps Up ODI Push with Explosive Vijay Hazare Trophy Preparations”
{"_id":"6951f68d0497e100a508aa11","slug":"abhishek-sharma-steps-up-odi-push-with-explosive-vijay-hazare-trophy-preparations-2025-12-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"45 छक्के, 40 मिनट बॉलिंग: अभिषेक शर्मा की नजर भारतीय वनडे टीम में जगह बनाने पर? विजय हजारे ट्रॉफी को बनाया मंच","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
45 छक्के, 40 मिनट बॉलिंग: अभिषेक शर्मा की नजर भारतीय वनडे टीम में जगह बनाने पर? विजय हजारे ट्रॉफी को बनाया मंच
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 29 Dec 2025 09:04 AM IST
सार
अभिषेक शर्मा का यह ट्रेनिंग सेशन सिर्फ अभ्यास नहीं, बल्कि एक स्पष्ट संदेश है कि वह वनडे क्रिकेट के लिए तैयार हैं। 45 छक्के, स्पिन के खिलाफ फोकस और गेंदबाजी में भी मेहनत, ये सब संकेत देते हैं कि अभिषेक चयनकर्ताओं के सामने खुद को एक गंभीर विकल्प के तौर पर पेश करना चाहते हैं।
भारतीय टी20 टीम के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा अब खुद को सिर्फ छोटे प्रारूप तक सीमित नहीं रखना चाहते। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पहचान बना चुके अभिषेक अब 50 ओवर के क्रिकेट में भी चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के मिशन पर हैं। विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) उनके लिए वह मंच बन सकती है, जहां से वह वनडे टीम इंडिया में अपनी दावेदारी को मजबूती दे सकें।
Trending Videos
2 of 7
अभिषेक शर्मा
- फोटो : BCCI
ट्रेनिंग सेशन में दिखा साफ इरादा
रविवार को पंजाब टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान अभिषेक शर्मा का इरादा और सोच दोनों साफ नजर आए। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही वह नेट्स में बल्लेबाजी करने आए, उन्होंने साथी खिलाड़ी गौरव चौधरी से एक सवाल पूछा, 'फील्ड क्या है?' यह सवाल किसी वास्तविक मैच का नहीं, बल्कि एक काल्पनिक फील्ड प्लेसमेंट को लेकर था। इसका जवाब मिला, 'मिड-ऑफ सिंगल बचाने के लिए रखा है।' इस छोटी-सी बातचीत ने ही बता दिया कि अभिषेक नेट्स में भी खुद को मैच जैसी स्थिति में ढालकर तैयारी कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
अभिषेक शर्मा
- फोटो : BCCI
एक घंटे की बल्लेबाजी, 45 छक्के
इसके बाद जो हुआ, वह अभिषेक शर्मा के अंदाज का परिचय था। करीब एक घंटे तक चली बल्लेबाजी में उन्होंने रक्षात्मक खेलने का कोई इरादा नहीं दिखाया। रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक ने अनंतम क्रिकेट ग्राउंड पर लगभग 45 छक्के जड़े। यह सिर्फ ताकत का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि आक्रामक सोच और आत्मविश्वास का संकेत भी था, वही गुण, जिसने उन्हें टी20 क्रिकेट में खास बनाया है।
4 of 7
अभिषेक शर्मा
- फोटो : ANI
स्पिन के खिलाफ खास तैयारी
यह ट्रेनिंग सेशन सिर्फ लंबे शॉट्स लगाने तक सीमित नहीं था। अभिषेक ने जानबूझकर खुद को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ परखा। वह केवल ऑफ-स्पिनर, लेग-स्पिनर और लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करते नजर आए। पिच ऐसी थी जो गेंद को पकड़ रही थी और सही लेंथ पर डालने वाले गेंदबाजों को अच्छा टर्न मिल रहा था। ऐसे में अभिषेक का यह फोकस बताता है कि वह वनडे क्रिकेट की चुनौतियों को समझते हैं, जहां बीच के ओवरों में स्पिन अहम भूमिका निभाती है।
विज्ञापन
5 of 7
अभिषेक शर्मा
- फोटो : PTI
गेंदबाजी में भी पसीना बहाया
अभिषेक शर्मा सिर्फ बल्लेबाजी पर ही निर्भर नहीं रहना चाहते। उन्होंने नेट्स में करीब 40 मिनट तक लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाजी भी की। यह उनके ऑलराउंडर बनने की सोच को दर्शाता है, जो वनडे फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी को अतिरिक्त बढ़त दिला सकता है।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।