{"_id":"6951feb43ca3cf3f8104f17b","slug":"third-party-broke-my-home-imad-wasim-s-wife-sannia-ashfaq-breaks-silence-on-divorce-2025-12-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'एक औरत की दखल से उजड़ा मेरा घर': PAK क्रिकेटर वसीम से तलाक पर सानिया अशफाक का छलका दर्द, किया सनसनीखेज खुलासा","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
'एक औरत की दखल से उजड़ा मेरा घर': PAK क्रिकेटर वसीम से तलाक पर सानिया अशफाक का छलका दर्द, किया सनसनीखेज खुलासा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 29 Dec 2025 09:38 AM IST
सार
इमाद वसीम की पत्नी सानिया अशफाक ने तलाक के मामले में पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने तीसरे व्यक्ति की दखल, गर्भावस्था के दौरान मानसिक उत्पीड़न और कानूनी लड़ाई का जिक्र किया। उनका कहना है कि वह सच्चाई और न्याय के लिए आवाज उठा रही हैं, न कि बदले के लिए।
विज्ञापन
इमाद वसीम और सानिया अशफाक
- फोटो : Instagram
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमाद वसीम और उनकी पत्नी सानिया अशफाक के तलाक की खबरें पहले ही सामने आ चुकी थीं, लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। सानिया अशफाक ने एक लंबा और भावुक बयान जारी करते हुए अपनी शादी टूटने के पीछे की वजहों पर खुलकर बात की है। उनके बयान में दर्द, संघर्ष और न्याय की उम्मीद साफ झलकती है।
Trending Videos
इमाद वसीम और सानिया अशफाक
- फोटो : Instagram
'गहरे दर्द से यह बात लिख रही हूं'
सानिया अशफाक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट इमाद वसीम पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं। उन्होंने अपने बयान की शुरुआत बेहद भावनात्मक शब्दों में की। सानिया ने लिखा, 'मैं यह सब गहरे दर्द के साथ लिख रही हूं। मेरा घर टूट चुका है और मेरे बच्चों से उनके पिता को दूर कर दिया गया है। मैं तीन बच्चों की मां हूं, जिनमें एक पांच महीने का बच्चा भी शामिल है, जिसे उसके पिता ने अब तक गोद तक नहीं लिया।' उन्होंने साफ कहा कि यह कहानी वह साझा नहीं करना चाहती थीं, लेकिन चुप्पी को कमजोरी समझना गलत होगा।
सानिया अशफाक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट इमाद वसीम पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं। उन्होंने अपने बयान की शुरुआत बेहद भावनात्मक शब्दों में की। सानिया ने लिखा, 'मैं यह सब गहरे दर्द के साथ लिख रही हूं। मेरा घर टूट चुका है और मेरे बच्चों से उनके पिता को दूर कर दिया गया है। मैं तीन बच्चों की मां हूं, जिनमें एक पांच महीने का बच्चा भी शामिल है, जिसे उसके पिता ने अब तक गोद तक नहीं लिया।' उन्होंने साफ कहा कि यह कहानी वह साझा नहीं करना चाहती थीं, लेकिन चुप्पी को कमजोरी समझना गलत होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इमाद वसीम और सानिया अशफाक
- फोटो : Instagram
शादी में मुश्किलें और तीसरे व्यक्ति की एंट्री
सानिया ने स्वीकार किया कि उनकी शादी भी बाकी शादियों की तरह चुनौतियों से भरी थी, लेकिन उन्होंने इसे बचाने की हर संभव कोशिश की। उन्होंने लिखा, 'मैं एक पत्नी और मां के रूप में अपनी शादी को बचाने के लिए पूरी तरह समर्पित रही। लेकिन इस रिश्ते के टूटने की सबसे बड़ी वजह एक तीसरे व्यक्ति की दखल थी, जिसका इरादा मेरे पति से शादी करना था।' उनके मुताबिक, यही दखल एक पहले से जूझ रहे रिश्ते के लिए आखिरी झटका साबित हुई।
सानिया ने स्वीकार किया कि उनकी शादी भी बाकी शादियों की तरह चुनौतियों से भरी थी, लेकिन उन्होंने इसे बचाने की हर संभव कोशिश की। उन्होंने लिखा, 'मैं एक पत्नी और मां के रूप में अपनी शादी को बचाने के लिए पूरी तरह समर्पित रही। लेकिन इस रिश्ते के टूटने की सबसे बड़ी वजह एक तीसरे व्यक्ति की दखल थी, जिसका इरादा मेरे पति से शादी करना था।' उनके मुताबिक, यही दखल एक पहले से जूझ रहे रिश्ते के लिए आखिरी झटका साबित हुई।
इमाद वसीम और सानिया अशफाक
- फोटो : Instagram
गर्भावस्था के दौरान मानसिक उत्पीड़न का आरोप
सानिया अशफाक ने अपने बयान में बेहद गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा, 'इसके बाद मुझे भावनात्मक पीड़ा, दुर्व्यवहार, गर्भपात (एबॉर्शन) और गर्भावस्था के दौरान उपेक्षा और अवहेलना का सामना करना पड़ा। उस समय मैं बेहद असहाय थी, लेकिन अपने बच्चों और अपने घर की गरिमा के लिए मैंने धैर्य चुना।'
सानिया अशफाक ने अपने बयान में बेहद गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा, 'इसके बाद मुझे भावनात्मक पीड़ा, दुर्व्यवहार, गर्भपात (एबॉर्शन) और गर्भावस्था के दौरान उपेक्षा और अवहेलना का सामना करना पड़ा। उस समय मैं बेहद असहाय थी, लेकिन अपने बच्चों और अपने घर की गरिमा के लिए मैंने धैर्य चुना।'
विज्ञापन
इमाद वसीम और सानिया अशफाक
- फोटो : Instagram
तलाक की कानूनी प्रक्रिया पर भी कही बात
उन्होंने स्पष्ट किया कि तलाक की प्रक्रिया अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। सानिया ने कहा, 'तलाक की प्रक्रिया कानूनी रूप से विवादित है और फिलहाल जांच के दायरे में है। सच्चाई सही कानूनी रास्तों से सामने आएगी।' सानिया ने यह भी कहा कि उन्हें चुप कराने या डराने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन अन्याय का जवाब जरूर मिलेगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि तलाक की प्रक्रिया अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। सानिया ने कहा, 'तलाक की प्रक्रिया कानूनी रूप से विवादित है और फिलहाल जांच के दायरे में है। सच्चाई सही कानूनी रास्तों से सामने आएगी।' सानिया ने यह भी कहा कि उन्हें चुप कराने या डराने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन अन्याय का जवाब जरूर मिलेगा।