सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Vijay Hazare Trophy 2025-26 Rohit Sharma Reunites With Dhawal Kulkarni video

विजय हजारे ट्रॉफी में भावुक पल: रोहित शर्मा की पुराने साथी धवल कुलकर्णी से खास मुलाकात, वीडियो हुआ वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 28 Dec 2025 06:22 PM IST
सार

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में रोहित शर्मा ने न सिर्फ शानदार शतक लगाया, बल्कि पूर्व मुंबई और मुंबई इंडियंस के साथी धवल कुलकर्णी से मुलाकात कर भावुक पल भी साझा किया। ड्रेसिंग रूम में रोहित द्वारा कुलकर्णी के ग्लव पर ऑटोग्राफ देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विज्ञापन
Vijay Hazare Trophy 2025-26 Rohit Sharma Reunites With  Dhawal Kulkarni video
रोहित शर्मा - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विजय हजारे ट्रॉफी का यह सत्र क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास रहा, जब भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली टूर्नामेंट में खेलते नजर आए। रोहित ने मुंबई का जबकि विराट कोहली ने दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व किया। दिलचस्प बात यह रही कि दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने पहले मुकाबले में शतक जड़े। रोहित ने सिक्किम के खिलाफ और कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली।
Trending Videos

रोहित की धवल कुलकर्णी से खास मुलाकात
इस टूर्नामेंट के दौरान एक भावुक पल भी देखने को मिला, जब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी की अपने पुराने मुंबई साथी रोहित शर्मा से मुलाकात हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रेसिंग रूम में कुलकर्णी ने रोहित से अपने ग्लव पर ऑटोग्राफ देने का अनुरोध किया, जिसे रोहित ने खुशी-खुशी स्वीकार किया। इस पल ने फैंस को भावुक कर दिया। रोहित शर्मा और धवल कुलकर्णी ने लंबे समय तक मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है। इसके अलावा दोनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के लिए भी साथ खेल चुके हैं।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित की यादगार वापसी
टूर्नामेंट के पहले मैच में रोहित शर्मा ने सिक्किम के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण की जमकर धुनाई करते हुए 94 गेंदों पर 155 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 18 चौके और 9 छक्के शामिल थे। मुंबई ने 237 रनों का लक्ष्य महज 30.3 ओवर में हासिल कर लिया। जयपुर में खेले गए इस मुकाबले को देखने के लिए करीब 20 हजार दर्शक मौजूद थे, जिन्होंने क्रिसमस ईव पर रोहित के तूफानी अंदाज का जमकर आनंद लिया।

हालांकि, अगले मैच में उत्तराखंड के खिलाफ रोहित अपना जलवा बरकरार नहीं रख सके और खाता खोले बिना ही आउट हो गए। इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 331 रन बनाए। विकेटकीपर-बल्लेबाज हार्दिक तमोरे ने 82 गेंदों पर नाबाद 93 रन की अहम पारी खेली, जबकि सरफराज खान (49 गेंदों पर 55 रन) और मुशीर खान (56 गेंदों पर 55 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया। गेंदबाजी में भी मुशीर खान ने 2 विकेट लेकर योगदान दिया। उत्तराखंड की टीम 9 विकेट पर 280 रन ही बना सकी, जिसमें सलामी बल्लेबाज युवराज चौधरी के 96 रन (96 गेंद) प्रमुख रहे। विजय हजारे ट्रॉफी में अपने अभियान के बाद रोहित शर्मा स्वदेश लौट चुके हैं और अब वह 11 जनवरी से शुरू होने वाली भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed