सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs NZ Indore ODI: MPCA announced special concessions for students and specially abled fans know details

IND vs NZ: इंदौर वनडे में छात्रों और दिव्यांग प्रशंसकों के लिए होगी विशेष टिकट, एमपीसीए ने बनाई खास योजना

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 29 Dec 2025 01:12 PM IST
सार

मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे वनडे मैच के लिए खास योजना बनाई है। संघ ने छात्रों और दिव्यांग प्रशंसकों को रियायती दर में टिकट मुहैया कराने की तैयारी की है।

विज्ञापन
IND vs NZ Indore ODI: MPCA announced special concessions for students and specially abled fans know details
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने बताया कि इस मैच के टिकट ऑनलाइन मिलेंगे। सीरीज का आखिरी मैच क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक विशेष अवसर होने वाला है क्योंकि एमपीसीए ने छात्रों और दिव्यांग दर्शकों के लिए विशेष टिकट व्यवस्था की है।
Trending Videos





 

कम कीमत पर मिलेगी टिकटें 
भारतीय पुरुष टीम की 2026 में यह पहली सीरीज होगी और इसका अंतिम मैच इंदौर में खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती दो मैच वडोदरा और राजकोट में खेले जाएंगे और फिर होलकर स्टेडियम तीसरे मैच की मेजबानी करेगा। एमपीसीए ने इस मैच के लिए व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए विशिष्ट अनुभाग और कोटा निर्धारित किए हैं, विशेष रूप से युवा प्रशंसकों और दिव्यांग दर्शकों के लिए। अपनी पुरानी परंपरा को जारी रखते हुए एमपीसीए ईस्ट स्टैंड (निचली और दूसरी मंजिल) में छात्रों के लिए रियायती टिकट उपलब्ध कराएगा। प्रत्येक छात्र केवल एक टिकट खरीद सकेगा, जिसकी कीमत ईस्ट स्टैंड (निचली मंजिल) के लिए 750 रुपये और ईस्ट स्टैंड (दूसरी मंजिल) के लिए 950 रुपये है। यह व्यवस्था सीमित टिकटों के लिए रहेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है आवेदन प्रक्रिया?
इन टिकटों के लिए आवेदन प्रक्रिया दो चरणों में तैयार की गई है। छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक टिकट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और वैध दस्तावेज जैसे कि वर्तमान संस्थागत पहचान पत्र या हाल के शैक्षणिक रिकॉर्ड अपलोड करने होंगे। आवेदनों का सत्यापन एमपीसीए द्वारा किया जाएगा और सफल आवेदकों को खरीद पूरी करने के लिए व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से एक पुष्टिकरण लिंक प्राप्त होगा। पंजीकरण 31 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे से शुरू होगा और कोटा समाप्त होने तक या 1 जनवरी 2026 को शाम 5 बजे तक जो भी पहले हो तब तक खुला रहेगा।

दिव्यांग दर्शकों के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है। इस श्रेणी के लिए टिकटों की कीमत 300 रुपये है और इन्हें सीट उत्तर-पूर्वी गैलरी में आवंटित किए जाएंगे। आवेदकों को सत्यापन प्रक्रिया के तहत सरकार द्वारा जारी वैध दिव्यांगता प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। प्रत्येक पात्र दर्शक केवल एक टिकट खरीद सकता है और व्हीलचेयर की आवश्यकता वाले दर्शकों को मैच के दिन स्वयं व्यवस्था करनी होगी।
 

रोहित-कोहली को देखने के लिए उत्सुक प्रंशसक
इंदौर वनडे में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलने की उम्मीद है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी दर्शकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करेंगे। वहीं चोट से उबरकर वापसी कर रहे शुभमन गिल वनडे टीम की कप्तानी कर सकते हैं। प्रशंसकों, विशेषकर छात्रों और दिव्यांग दर्शकों के लिए एमपीसीए की विशेष टिकट बुकिंग पहल शीर्ष स्तरीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को स्टैंड से देखने का एक दुर्लभ अवसर प्रदान करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed