{"_id":"69524d0a0fe186036308111e","slug":"india-are-set-to-rest-jasprit-bumrah-and-hardik-pandya-for-the-new-zealand-odi-series-details-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बुमराह-हार्दिक को मिल सकता है आराम, व्यस्त कार्यक्रम है वजह?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बुमराह-हार्दिक को मिल सकता है आराम, व्यस्त कार्यक्रम है वजह?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 29 Dec 2025 03:12 PM IST
सार
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए फिलहाल टीम का एलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम प्रबंधन इस सीरीज के लिए बुमराह और हार्दिक को आराम दे सकता है।
विज्ञापन
बुमराह और हार्दिक
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दे सकता है। भारतीय टीम के लिए 2026 का साल काफी व्यस्त है और इसे देखते हुए टीम प्रबंधन अपने खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को प्राथमिकता दे रहा है। अगले साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप भी होना है और इसे देखते हुए टीम प्रबंधन चाहता है कि सीमित ओवर प्रारूप के उसके दो सीनियर खिलाड़ी शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट रहें।
Trending Videos
टी20 प्रारूप को मिल रही प्राथमिकता
बुमराह और हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं। टीम प्रबंधन फिलहाल टी20 को प्राथमिकता दे रहा है क्योंकि सात फरवरी से टी20 विश्व कप की शुरुआत हो रही है जिसमें भारत अपने खिताब का बचाव करने उतरेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जनवरी के शुरुआती सप्ताह में भारतीय टीम का एलान हो सकता है।
बुमराह और हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं। टीम प्रबंधन फिलहाल टी20 को प्राथमिकता दे रहा है क्योंकि सात फरवरी से टी20 विश्व कप की शुरुआत हो रही है जिसमें भारत अपने खिताब का बचाव करने उतरेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जनवरी के शुरुआती सप्ताह में भारतीय टीम का एलान हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंत का चयन मुश्किल
इस सीरीज के लिए ऋषभ पंत का टीम में चयन भी मुश्किल है। अगर पंत को मौका नहीं मिलता है तो विकेटकीपर ईशान किशन या जितेश शर्मा के लिए दरवाजे खुल सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 11 जनवरी को बड़ौदा में खेला जाएगा और फिर 14 जनवरी को राजकोट में दूसरा मैच तथा 18 जनवरी को इंदौर में तीसरा वनडे खेला जाएगा। इसके बाद 21 से 31 जनवरी के बीच नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में टी20 सीरीज के मैच होंगे।
इस सीरीज के लिए ऋषभ पंत का टीम में चयन भी मुश्किल है। अगर पंत को मौका नहीं मिलता है तो विकेटकीपर ईशान किशन या जितेश शर्मा के लिए दरवाजे खुल सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 11 जनवरी को बड़ौदा में खेला जाएगा और फिर 14 जनवरी को राजकोट में दूसरा मैच तथा 18 जनवरी को इंदौर में तीसरा वनडे खेला जाएगा। इसके बाद 21 से 31 जनवरी के बीच नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में टी20 सीरीज के मैच होंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं हार्दिक
पिछले एक साल से पांड्या के सावधानीपूर्वक प्रबंधन पर लगातार चर्चा होती रही है। हार्दिक फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेल पाए हैं। वहीं, बुमराह 2023 विश्व कप के फाइनल के बाद से वनडे में नहीं खेले हैं और टीम प्रबंधन सभी प्रारूपों में उनकी अहमियत को देखते हुए उनके कार्यभार पर कड़ी नजर रख रहा है। पांड्या के विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलने की उम्मीद है। इससे बीसीसीआई के उस निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित होगा जिसमें केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैचों में भाग लेना अनिवार्य है। राजकोट में तीन, छह और आठ जनवरी को होने वाले बड़ौदा के अंतिम तीन लीग मैचों में से दो में उनके खेलने की संभावना है।
पिछले एक साल से पांड्या के सावधानीपूर्वक प्रबंधन पर लगातार चर्चा होती रही है। हार्दिक फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेल पाए हैं। वहीं, बुमराह 2023 विश्व कप के फाइनल के बाद से वनडे में नहीं खेले हैं और टीम प्रबंधन सभी प्रारूपों में उनकी अहमियत को देखते हुए उनके कार्यभार पर कड़ी नजर रख रहा है। पांड्या के विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलने की उम्मीद है। इससे बीसीसीआई के उस निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित होगा जिसमें केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैचों में भाग लेना अनिवार्य है। राजकोट में तीन, छह और आठ जनवरी को होने वाले बड़ौदा के अंतिम तीन लीग मैचों में से दो में उनके खेलने की संभावना है।