सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   From Chacha Iftikhar to Chacha Dakait: Pakistan Iftikhar Ahmed FA9LA Dance Goes Viral After Tournament Win

'चाचा इफ्तिखार' से 'चाचा डकैत'!: टूर्नामेंट जीतने के बाद PAK खिलाड़ी ने 'FA9LA' गाने पर किया डांस; VIDEO वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 29 Dec 2025 12:04 PM IST
सार

केआरएल ने प्रेसिडेंट्स कप ग्रेड-I जीतकर घरेलू क्रिकेट में अपनी ताकत साबित की, लेकिन कप्तान इफ्तिखार अहमद का ‘FA9LA’ गाने पर किया गया डांस सबसे बड़ा आकर्षण बना। वीडियो वायरल होते ही ‘चाचा इफ्तिखार’ को फैंस ने नया नाम ‘चाचा डकैत’ दे दिया।

विज्ञापन
From Chacha Iftikhar to Chacha Dakait: Pakistan Iftikhar Ahmed FA9LA Dance Goes Viral After Tournament Win
चाचा इफ्तिखार का डांस - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

किसी भी टीम के किसी टूर्नामेंट को जीतने पर आमतौर पर ट्रॉफी, आंकड़े और प्रदर्शन की चर्चा होती है, लेकिन पाकिस्तान में एक टूर्नामेंट में जीत के जश्न ने ही पूरी महफिल लूट ली। खान रिसर्च लैबोरेट्रीज (KRL) के कप्तान इफ्तिखार अहमद ने प्रेसिडेंट्स कप ग्रेड-I जीतने के बाद ऐसा डांस किया कि वह सोशल मीडिया पर छा गए। 'चाचा इफ्तिखार' के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी को फैंस ने अब नया नाम दे दिया- 'चाचा डकैत'। इफ्तिखार का डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Trending Videos

केआरएल की खिताबी जीत
केआरएल ने प्रेसिडेंट्स कप ग्रेड-I के फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के दौरान टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों विभागों में संतुलित खेल दिखाया। फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए केआरएल ने किसी तरह का दबाव नहीं लिया और मुकाबला आराम से अपने नाम कर लिया। 35 साल के टीम के कप्तान इफ्तिखार अहमद ने पूरे टूर्नामेंट में एक सीनियर खिलाड़ी की भूमिका निभाई और टीम को सही दिशा में आगे बढ़ाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

‘FA9LA’ गाने पर डांस बना चर्चा का केंद्र
हालांकि असली चर्चा ट्रॉफी उठाने के बाद शुरू हुई। जीत के जश्न के दौरान इफ्तिखार अहमद अचानक फिल्म 'धुरंधर के मशहूर 'FA9LA' गाने पर रहमान डकैत-स्टाइल डांस करते नजर आए। यह पल कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। क्रिकेट फैंस को यह अंदाज इतना पसंद आया कि कुछ ही घंटों में वीडियो हजारों बार शेयर किया जाने लगा। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'पल्स ऑफ पाकिस्तान' ने साझा किया है।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by PULSE OF PAKISTAN🇵🇰 (@pulse.of.pakistan)


सोशल मीडिया पर नया नाम- चाचा डकैत
इफ्तिखार अहमद पहले से ही फैंस के बीच प्यार से 'चाचा इफ्तिखार' कहलाते हैं, लेकिन इस वायरल डांस के बाद उन्हें नया टैग मिल गया- चाचा डकैत। यूजर्स ने मजेदार मीम्स बनाए, कमेंट्स में उनकी तारीफ की और कहा कि ऐसे पल क्रिकेट को और बेहतरीन बनाते हैं। कुछ फैंस ने इफ्तिखार पर तंज भी कसा, लेकिन उनके डांस की तारीफ की। एक ने लिखा, 'चाचा ने महफिल जमा दी।' एक और यूजर ने लिखा- लग रहा वर्ल्ड कप ही जीत लिया। एक और यूजर ने लिखा- और यहीं इस ट्रेंड का अंत होता है।





यादगार रहेगा यह पल
केआरएल के लिए यह खिताब जहां ट्रॉफी के रूप में याद रखा जाएगा, वहीं इफ्तिखार अहमद के लिए यह जीत एक वायरल पल के तौर पर भी इतिहास में दर्ज हो गई है। ‘चाचा इफ्तिखार’ से ‘चाचा डकैत’ बनकर इफ्तिखार चर्चा का विषय बन गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed