'चाचा इफ्तिखार' से 'चाचा डकैत'!: टूर्नामेंट जीतने के बाद PAK खिलाड़ी ने 'FA9LA' गाने पर किया डांस; VIDEO वायरल
केआरएल ने प्रेसिडेंट्स कप ग्रेड-I जीतकर घरेलू क्रिकेट में अपनी ताकत साबित की, लेकिन कप्तान इफ्तिखार अहमद का ‘FA9LA’ गाने पर किया गया डांस सबसे बड़ा आकर्षण बना। वीडियो वायरल होते ही ‘चाचा इफ्तिखार’ को फैंस ने नया नाम ‘चाचा डकैत’ दे दिया।
विस्तार
केआरएल ने प्रेसिडेंट्स कप ग्रेड-I के फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के दौरान टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों विभागों में संतुलित खेल दिखाया। फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए केआरएल ने किसी तरह का दबाव नहीं लिया और मुकाबला आराम से अपने नाम कर लिया। 35 साल के टीम के कप्तान इफ्तिखार अहमद ने पूरे टूर्नामेंट में एक सीनियर खिलाड़ी की भूमिका निभाई और टीम को सही दिशा में आगे बढ़ाया।
हालांकि असली चर्चा ट्रॉफी उठाने के बाद शुरू हुई। जीत के जश्न के दौरान इफ्तिखार अहमद अचानक फिल्म 'धुरंधर के मशहूर 'FA9LA' गाने पर रहमान डकैत-स्टाइल डांस करते नजर आए। यह पल कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। क्रिकेट फैंस को यह अंदाज इतना पसंद आया कि कुछ ही घंटों में वीडियो हजारों बार शेयर किया जाने लगा। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'पल्स ऑफ पाकिस्तान' ने साझा किया है।
इफ्तिखार अहमद पहले से ही फैंस के बीच प्यार से 'चाचा इफ्तिखार' कहलाते हैं, लेकिन इस वायरल डांस के बाद उन्हें नया टैग मिल गया- चाचा डकैत। यूजर्स ने मजेदार मीम्स बनाए, कमेंट्स में उनकी तारीफ की और कहा कि ऐसे पल क्रिकेट को और बेहतरीन बनाते हैं। कुछ फैंस ने इफ्तिखार पर तंज भी कसा, लेकिन उनके डांस की तारीफ की। एक ने लिखा, 'चाचा ने महफिल जमा दी।' एक और यूजर ने लिखा- लग रहा वर्ल्ड कप ही जीत लिया। एक और यूजर ने लिखा- और यहीं इस ट्रेंड का अंत होता है।
केआरएल के लिए यह खिताब जहां ट्रॉफी के रूप में याद रखा जाएगा, वहीं इफ्तिखार अहमद के लिए यह जीत एक वायरल पल के तौर पर भी इतिहास में दर्ज हो गई है। ‘चाचा इफ्तिखार’ से ‘चाचा डकैत’ बनकर इफ्तिखार चर्चा का विषय बन गए हैं।