सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Pakistani player Imad Wasim announced separation from his wife

Imad Wasim: क्रिकेट से संन्यास के बाद PAK खिलाड़ी इमाद वसीम के निजी जीवन में बदलाव, पत्नी से अलगाव की पुष्टि

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 28 Dec 2025 09:36 PM IST
सार

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम ने पत्नी सानिया अशफाक से अलग होने की पुष्टि करते हुए कहा कि लंबे समय से चले आ रहे मतभेद सुलझ नहीं पाए। उन्होंने परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की और बच्चों की पूरी जिम्मेदारी निभाने का भरोसा दिलाया।

विज्ञापन
Pakistani player Imad Wasim announced separation from his wife
इमाद वसीम - फोटो : PCB
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इमाद वसीम ने अपनी पत्नी से अलग होने की पुष्टि की है। पाकिस्तानी वेबसाइट एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इमाद वसीम ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि लंबे समय तक विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से चली आ रही कई असहमतियां सुलझ नहीं पाईं।
Trending Videos

इमाद वसीम ने किया पत्नी से अलग होने का एलान
अपने बयान में इमाद वसीम ने कहा कि दोनों पक्षों ने भरपूर कोशिश की, लेकिन मतभेद दूर नहीं हो सके, जिसके चलते अलग होने का निर्णय लिया गया। उन्होंने मीडिया और जनता से इस कठिन समय में परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की और यह भी कहा कि पुरानी तस्वीरों का इस्तेमाल या प्रसार न किया जाए। इमाद वसीम ने यह भी चेतावनी दी कि उनकी निजी जिंदगी पर नकारात्मक या दुर्भावनापूर्ण टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अपने बच्चों के पिता हैं और उनकी परवरिश व देखभाल की पूरी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। इमाद वसीम ने अगस्त 2019 में लंदन स्थित सानिया अशफाक से निकाह किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

पिछले साल लिया था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
इससे पहले, 13 दिसंबर 2024 को इमाद वसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। इमाद वसीम ने लिखा था, 'पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। हरी जर्सी पहनकर बिताया गया हर पल मेरे लिए अविस्मरणीय है।' 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed