सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   PCB chief Mohsin Naqvi said If India don't want to shake hands, Pakistan have no desire either know

Mohsin Naqvi: चोरी ऊपर से सीना जोरी! भारत की 'नो हैंडशेक' नीति से बिफरे मोहसिन नकवी; बोले- हमारी भी इच्छा नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 28 Dec 2025 08:22 PM IST
सार

मोहसिन नकवी ने कहा कि अगर भारत हाथ नहीं मिलाना चाहता तो पाकिस्तान को भी इसकी कोई इच्छा नहीं है और दोनों देशों के बीच रिश्ते बराबरी के स्तर पर रहेंगे।

विज्ञापन
PCB chief Mohsin Naqvi said If India don't want to shake hands, Pakistan have no desire either know
मोहसिन नकवी - फोटो : @MohsinnaqviC42
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि अगर भारतीय टीम हाथ मिलाने को तैयार नहीं है, तो पाकिस्तान को भी ऐसा करने की कोई खास इच्छा नहीं है। भारत और पाकिस्तान की टीमों ने इस साल सितंबर में हुए पुरुष एशिया कप के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया है। यह स्थिति अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के बाद बनी। इसके बाद अक्तूबर में महिला विश्व कप, इसी महीने हुए अंडर-19 पुरुष एशिया कप और दोहा में आयोजित राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भी दोनों टीमों के बीच हाथ मिलाने की परंपरा नहीं निभाई गई।
Trending Videos




 

'अगर वे हाथ नहीं मिलाना चाहते, तो..'
लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहसिन नकवी ने कहा, 'हमारा विश्वास आज भी वही है। खुद प्रधानमंत्री ने मुझसे दो बार कहा है कि खेल में राजनीति नहीं आनी चाहिए। शुरू से ही हमारा रुख रहा है कि क्रिकेट और राजनीति अलग रहने चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'अगर वे हाथ नहीं मिलाना चाहते, तो हमें भी इसकी कोई खास इच्छा नहीं है। भारत के साथ जो भी होगा, वह बराबरी के स्तर पर होगा। ऐसा नहीं हो सकता कि वे कुछ और करें और हम पीछे हट जाएं ऐसा बिल्कुल नहीं होगा।'

विज्ञापन
विज्ञापन

अंडर-19 एशिया कप फाइनल में तनाव
इस महीने हुए अंडर-19 एशिया कप फाइनल के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर तनाव देखने को मिला। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अली रजा द्वारा भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे को आउट करने के बाद दोनों के बीच बहस हुई। बाद में अली रज़ की भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के साथ भी तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इन घटनाओं की पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने कड़ी आलोचना की। उन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया और कहा कि भारतीय खिलाड़ी जरूरत से ज्यादा भावुक हो रहे थे। सरफराज ने दावा किया कि भारतीय खिलाड़ियों के कुछ इशारे अनैतिक थे, जबकि उन्होंने अपने खिलाड़ियों को संयमित जश्न मनाने की सलाह दी थी। मैच में पाकिस्तान ने भारत को हर विभाग में पछाड़ते हुए 191 रन से बड़ी जीत दर्ज की और अपना दूसरा अंडर-19 एशिया कप खिताब जीता।
 

एशिया कप ट्रॉफी विवाद में भी घिरे नकवी
मोहसिन नकवी पुरुष एशिया कप फाइनल के बाद भी विवादों में आ गए थे। भारत की जीत के बावजूद मैदान पर ट्रॉफी नहीं सौंपी गई, जिससे भ्रम और आलोचना हुई। बताया गया कि भारतीय खिलाड़ियों ने कूटनीतिक कारणों से नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। नकवी ने बाद में सफाई दी कि वे एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के तौर पर तय प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे और भारतीय कप्तान या बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि एसीसी कार्यालय से ट्रॉफी ले सकता है। हालांकि, उनकी सफाई से विवाद शांत नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर नक़वी के ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से जाते हुए वीडियो सामने आए, जिसके बाद आलोचना और तेज हो गई। भारतीय क्रिकेट अधिकारियों और पूर्व खिलाड़ियों ने इस पूरे प्रकरण को अनावश्यक बताया और खेल में राजनीति घुसने पर चिंता जताई। हालांकि, नकवी ने जोर देकर कहा कि यह मामला पूरी तरह प्रशासनिक था, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि शीर्ष स्तर पर लिए गए फैसले कैसे क्रिकेट से ध्यान हटाकर बड़े विवाद का रूप ले सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed