सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Ashes: ICC rates fourth Ashes Test pitch as 'unsatisfactory', MCG gets one demerit point

Ashes: आईसीसी ने चौथे एशेज टेस्ट की पिच को 'असंतोषजनक' करार दिया, एमसीजी को मिला एक डिमेरिट पॉइंट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 29 Dec 2025 02:37 PM IST
सार

पांच मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल 3-1 से आगे है। मेलबर्न में कंगारुओं को हार का सामना करना पड़ा था। अब पांचवां और आखिरी टेस्ट चार जनवरी से खेला जाएगा।

विज्ञापन
Ashes: ICC rates fourth Ashes Test pitch as 'unsatisfactory', MCG gets one demerit point
एशेज - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए चौथे एशेज टेस्ट की पिच को असंतोषजनक करार दिया है। इसके साथ ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। यह फैसला मैच रेफरी जेफ क्रो के आकलन रिपोर्ट के आधार पर लिया गया, जिसमें पिच को गेंदबाजों के पक्ष में जरूरत से ज्यादा मददगार बताया गया। इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन 20 विकेट गिर गए थे, जबकि दूसरे दिन 16 विकेट गिरे। मैच महज दो दिन के भीतर समाप्त हो गया, जिसमें इंग्लैंड ने चार विकेट से जीत दर्ज की।
Trending Videos

आईसीसी ने बयान में क्या कहा?
आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे एशेज टेस्ट की पिच को ‘असंतोषजनक’ पाया गया है। आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत इस वेन्यू को एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है।' आईसीसी के नियमों के मुताबिक, अगर किसी मैदान को छह डिमेरिट पॉइंट मिलते हैं, तो उस वेन्यू पर 12 महीने का अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

'गेंदबाजों के अनुकूल थी पिच'
मैच रेफरी जेफ क्रो ने अपने फैसले के पीछे की वजह बताते हुए कहा, 'एमसीजी की पिच गेंदबाजों के लिए जरूरत से ज्यादा अनुकूल थी। पहले दिन 20 विकेट गिरे, दूसरे दिन 16 विकेट गिरे और कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका। दिशानिर्देशों के अनुसार यह पिच ‘असंतोषजनक’ मानी गई, इसलिए वेन्यू को एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया।'

पिच को लेकर कड़ी आलोचना भी हुई
इस पिच को लेकर कड़ी आलोचना भी हुई। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि यह पिच खेल के लिए अच्छी नहीं थी, जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसे ‘बिजनेस के लिहाज से खराब’ बताया। मैच के दौरान कुल 142 ओवरों में 36 विकेट गिरे और कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका, जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बेहद असामान्य रहा।

आईसीसी की रेटिंग प्रणाली क्या कहती है?
आईसीसी के मूल्यांकन पैमाने के मुताबिक-
  • बहुत अच्छी (Very Good): बल्लेबाज और गेंदबाजों को बराबर मदद करने वाली पिच।
  • अच्छी (Good): खेल संतुलित, लेकिन थोड़ा एकतरफा रुझान वाली पिच।
  • संतोषजनक (Satisfactory): सामान्य पिच, जिसमें सुधार की जरूरत हो (भारतीय पिचों को अक्सर यह रेटिंग मिलती है)।
  • औसत से कम (Below Average): मैच के नतीजे पर नकारात्मक असर डालने वाली पिच। अंसतोषजनक भी इसी में आता है।
  • खराब/अनुपयुक्त (Unfit/Poor): ऐसी पिच जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बिल्कुल ठीक न हो। 

2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली जीत
हालांकि इंग्लैंड ने यह मैच जीतकर 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहले ही शुरुआती तीन टेस्ट जीतकर 3-0 की अजेय बढ़त के साथ एशेज सीरीज अपने नाम कर चुका है। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट अब चार जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed