सब्सक्राइब करें

Rohit-Kohli: विजय हजारे में विराट-रोहित की सैलरी कितनी? स्टार हों या डेब्यूटेंट, सबके लिए BCCI के नियम एक जैसे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 27 Dec 2025 10:13 AM IST
सार

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा को उनकी स्टारडम के हिसाब से नहीं, बल्कि अनुभव आधारित तय नियमों के तहत ₹60,000 प्रति मैच मिलते हैं। यह IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कहीं कम है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में समानता और निष्पक्षता बनाए रखने का यह सिस्टम बीसीसीआई की सोच को दर्शाता है।

विज्ञापन
How Much Do Virat Kohli and Rohit Sharma Earn in Vijay Hazare Trophy? BCCI Salary Structure Explained
रोहित और विराट - फोटो : PTI
विराट कोहली और रोहित शर्मा की विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी ने भारत की घरेलू वनडे प्रतियोगिता को खास बना दिया है। भले ही इस टूर्नामेंट में आईपीएल जैसी चकाचौंध न हो, लेकिन यह भारत के घरेलू व्हाइट-बॉल कैलेंडर की रीढ़ माना जाता है। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी से फैंस के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर घरेलू टूर्नामेंट में खेलने पर बीसीसीआई इन्हें कितनी सैलरी देती है?
Trending Videos
How Much Do Virat Kohli and Rohit Sharma Earn in Vijay Hazare Trophy? BCCI Salary Structure Explained
रोहित और विराट - फोटो : PTI
IPL और घरेलू क्रिकेट की कमाई में अंतर
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी हैं और आईपीएल में करोड़ों रुपये कमाते हैं, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ियों को उनकी स्टार वैल्यू के आधार पर नहीं, बल्कि तयशुदा नियमों के तहत भुगतान किया जाता है। यहां कोई ऑक्शन नहीं होता, बल्कि अनुभव ही सबसे बड़ा पैमाना होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
How Much Do Virat Kohli and Rohit Sharma Earn in Vijay Hazare Trophy? BCCI Salary Structure Explained
रोहित और विराट - फोटो : PTI
विजय हजारे ट्रॉफी का सैलरी स्ट्रक्चर (2025-26)
बीसीसीआई ने 2025-26 सीजन के लिए खिलाड़ियों की सैलरी को तीन श्रेणियों में बांटा है, जो उनके द्वारा खेले गए लिस्ट-ए मैचों की संख्या पर आधारित है।

सीनियर कैटेगरी (40 से ज्यादा लिस्ट-ए मैच):
  • प्लेइंग इलेवन में मौजूद खिलाड़ी को: 60,000 रुपये प्रति मैच
  • रिजर्व खिलाड़ी को: 30,000 रुपये प्रति मैच

मिड-लेवल कैटेगरी (21–40 मैच):
  • प्लेइंग इलेवन में मौजूद खिलाड़ी को: 50,000 रुपये प्रति मैच
  • रिजर्व खिलाड़ी को: 25,000 रुपये प्रति मैच

जूनियर कैटेगरी (0–20 मैच):
  • प्लेइंग इलेवन में मौजूद खिलाड़ी को: 40,000 रुपये प्रति मैच
  • रिजर्व खिलाड़ी को: 20,000 रुपये प्रति मैच
How Much Do Virat Kohli and Rohit Sharma Earn in Vijay Hazare Trophy? BCCI Salary Structure Explained
रोहित और विराट - फोटो : ANI
विराट और रोहित को कितने पैसे मिलते हैं?
विराट कोहली (दिल्ली) और रोहित शर्मा (मुंबई) दोनों ही 40 से अधिक लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं, इसलिए वे सीनियर कैटेगरी में आते हैं। इसका मतलब है कि उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में 60,000 रुपये प्रति मैच मिलते हैं, जो कि किसी भी अनुभवी घरेलू खिलाड़ी के बराबर है। अभी तक दोनों दो-दो मैच खेल चुके हैं। यानी दोनों एक लाख 20 हजार रुपये की सैलरी बना चुके हैं। तुलना करें तो बीसीसीआई इन दोनों को एक अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने के लिए लगभग छह लाख रुपये देता है, यानी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच फीस में जमीन-आसमान का फर्क है।
विज्ञापन
How Much Do Virat Kohli and Rohit Sharma Earn in Vijay Hazare Trophy? BCCI Salary Structure Explained
विराट कोहली-रोहित शर्मा - फोटो : BCCI
मैच फीस के अलावा और क्या मिलता है?
विजय हजारे ट्रॉफी में कमाई सिर्फ मैच फीस तक सीमित नहीं रहती। खिलाड़ियों को डेली अलाउंस (यात्रा, खाना और ठहरने के लिए), परफॉर्मेंस बोनस (मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड बनने पर आमतौर पर 10,000 रुपये दिए जाते हैं) और प्राइज मनी (नॉकआउट और फाइनल खेलने वाली टीमों के लिए) भी मिलती है। अच्छे प्रदर्शन से खिलाड़ी अपनी कुल कमाई बढ़ा सकते हैं। हालांकि, रोहित और कोहली ने अब तक विजय हजारे में शानदार प्रदर्शन किया है और इसके दम पर वे इस टूर्नामेंट में अधिक कमाई भी कर सकते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed