{"_id":"69550c4574d06d2bcb04d4d7","slug":"marizanne-kapp-along-with-lizelle-lee-joined-delhi-capitals-training-session-ahead-of-women-premier-league-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने शुरू की महिला प्रीमियर लीग की तैयारी, ली और काप ने ट्रेनिंग सत्र में लिया हिस्सा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने शुरू की महिला प्रीमियर लीग की तैयारी, ली और काप ने ट्रेनिंग सत्र में लिया हिस्सा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 31 Dec 2025 05:13 PM IST
विज्ञापन
सार
महिला प्रीमियर लीग को शुरू होने में अब ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
डब्ल्यूपीएल 2026
- फोटो : Delhi Capitals Screen grab
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आगामी सीजन की तैयारियां शुरू कर दी है। दिल्ली ने सीजन की शुरुआत से पहले ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया। इसमें दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी ऑलराउंडर मरिजाने काप और उनकी हमवतन लिजेल ली ने भी हिस्सा लिया। भारतीय खिलाड़ी तानिया भाटिया, निकी प्रसाद, मीनू मणि, ममता मडीवाला, दीया यादव और नंदनी शर्मा भी शिविर में शामिल हो गई हैं।
तीन बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स अपने डब्ल्यूपीएल 2026 अभियान की शुरुआत 10 जनवरी को नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुख्य कोच जोनाथन बैटी की देखरेख में ट्रेनिंग कर रही है और मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम की अन्य खिलाड़ी भी इसमें शामिल होंगी।
सत्र पूर्व शिविर के बारे में बात करते हुए बैटी ने कहा, हमारी टीम में कुछ नए चेहरे हैं इसलिए टीम का घुलना मिलना अच्छा होगा। गोवा का मौसम तैयारियों के लिए एकदम सही है। बाकी खिलाड़ी कुछ दिनों में शामिल हो जाएंगी। हम मुंबई जाने से पहले पूरी टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू करेंगे ताकि अपने सत्र की शुरुआत कर सकें।
Trending Videos
तीन बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स अपने डब्ल्यूपीएल 2026 अभियान की शुरुआत 10 जनवरी को नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुख्य कोच जोनाथन बैटी की देखरेख में ट्रेनिंग कर रही है और मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम की अन्य खिलाड़ी भी इसमें शामिल होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सत्र पूर्व शिविर के बारे में बात करते हुए बैटी ने कहा, हमारी टीम में कुछ नए चेहरे हैं इसलिए टीम का घुलना मिलना अच्छा होगा। गोवा का मौसम तैयारियों के लिए एकदम सही है। बाकी खिलाड़ी कुछ दिनों में शामिल हो जाएंगी। हम मुंबई जाने से पहले पूरी टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू करेंगे ताकि अपने सत्र की शुरुआत कर सकें।