{"_id":"6954f97ca78158edf40a66b5","slug":"rashid-khan-will-lead-afghanistan-in-the-icc-men-s-t20-world-cup-2026-to-be-staged-in-india-and-sri-lanka-2025-12-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup: अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप के लिए घोषित की टीम, गुलबदिन-नवीन की वापसी; राशिद खान करेंगे अगुआई","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 World Cup: अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप के लिए घोषित की टीम, गुलबदिन-नवीन की वापसी; राशिद खान करेंगे अगुआई
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, काबुल
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 31 Dec 2025 03:53 PM IST
विज्ञापन
सार
अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप के लिए टीम घोषित कर दी है। अफगानिस्तान इस वैश्विक टूर्नामेंट में राशिद खान की कप्तानी में उतरेगा।
राशिद खान
- फोटो : ICC
विज्ञापन
विस्तार
अफगानिस्तान ने फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। राशिद खान इस वैश्विक टूर्नामेंट में टीम की अगुआई करेंगे। वहीं, गुलबदिन नईब और नवीन उल हक की टीम में वापसी हुई है। अफगानिस्तान 2024 टी20 विश्व कप की बेहतरीन टीमों में से एक थी। टीम पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। अफगानिस्तान की नजरें अब अपने प्रदर्शन में सुधार लाने पर टिकी होंगी।
Trending Videos
जादरान होंगे उपकप्तान
इब्राहिम जदरान को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। नवीन कंधे की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2024 दिसंबर में खेला था। नईब और तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी को अक्तूबर में बांग्लादेश के सफेद गेंद के दौरे से बाहर कर दिया गया था, दोनों को टीम में जगह मिली है। टीम में ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान भी शामिल हैं। उनके शामिल होने से स्पिनर ए एम गजनफर को रिजर्व में रखा गया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नसीम खान ने कहा, अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप के पिछले चरण में शानदार प्रदर्शन किया था। हमारे पास पिछले समय की बेहतरीन यादें हैं और हम इस साल और भी बेहतर नतीजों की उम्मीद करते हैं क्योंकि यह एशियाई परिस्थितियों में खेला जाएगा।
इब्राहिम जदरान को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। नवीन कंधे की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2024 दिसंबर में खेला था। नईब और तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी को अक्तूबर में बांग्लादेश के सफेद गेंद के दौरे से बाहर कर दिया गया था, दोनों को टीम में जगह मिली है। टीम में ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान भी शामिल हैं। उनके शामिल होने से स्पिनर ए एम गजनफर को रिजर्व में रखा गया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नसीम खान ने कहा, अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप के पिछले चरण में शानदार प्रदर्शन किया था। हमारे पास पिछले समय की बेहतरीन यादें हैं और हम इस साल और भी बेहतर नतीजों की उम्मीद करते हैं क्योंकि यह एशियाई परिस्थितियों में खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अफगानिस्तान ग्रुप डी में शामिल
यही 15 सदस्यीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 से 22 जनवरी तक होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेगी। ये सीरीज टी20 विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए काफी अहम है। टी20 विश्व कप की शुरुआत सात फरवरी से हो रही है। अफगानिस्तान को ग्रुप डी में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और कनाडा के साथ रखा गया है। वे आठ फरवरी को चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
यही 15 सदस्यीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 से 22 जनवरी तक होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेगी। ये सीरीज टी20 विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए काफी अहम है। टी20 विश्व कप की शुरुआत सात फरवरी से हो रही है। अफगानिस्तान को ग्रुप डी में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और कनाडा के साथ रखा गया है। वे आठ फरवरी को चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान टीम: राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन-उल-हक, मोहम्मद इशाक, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान।
रिजर्व: एएम गजनफर, इजाज अहमदजई, जिया उर रहमान शरीफी।
रिजर्व: एएम गजनफर, इजाज अहमदजई, जिया उर रहमान शरीफी।