{"_id":"695502500d2f77b9930e40f5","slug":"jasprit-bumrah-s-spot-at-the-top-of-the-icc-test-rankings-for-bowlers-continues-to-remain-under-threat-2025-12-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ICC Ranking: टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में खतरे में बुमराह का शीर्ष स्थान, स्टार्क और नोमान ने कम किया अंतर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
ICC Ranking: टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में खतरे में बुमराह का शीर्ष स्थान, स्टार्क और नोमान ने कम किया अंतर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 31 Dec 2025 04:30 PM IST
विज्ञापन
सार
आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह शीर्ष गेंदबाज बने हुए हैं। हालांकि, दूसरे स्थान पर मौजूद मिचेल स्टार्क और नोमान अली से उनका फासला कम हो गया है।
जसप्रीत बुमराह
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद हैं, लेकिन उनका ताज खतरे में है। आईसीसी की जारी नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने बुमराह से अंतर कम कर लिया है। बुमराह 879 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं, लेकिन दूसरे स्थान से उनका अंतर सिर्फ 36 का है।
Trending Videos
शानदार फॉर्म में हैं स्टार्क और अली
स्टार्क और अली फिलहाल 843 रेटिंग अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। पैट कमिंस जो एडिलेड टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद दूसरे स्थान पर थे एशेज सीरीज के चौथे मैच में नहीं खेलने के कारण चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। कमिंस के 841 रेटिंग अंक हैं। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी 836 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पांच में शामिल हैं। स्टार्क ने मौजूदा एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार मैचों में 17.42 के औसत से 26 विकेट लिए हैं। अली ने 2025 में पाकिस्तान के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 17.5 के औसत से 30 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के जोश टोंग जिन्हें मेलबर्न में कुल सात विकेट लिए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, वह रैंकिंग में 13 स्थानों की छलांग लगाकर 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
स्टार्क और अली फिलहाल 843 रेटिंग अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। पैट कमिंस जो एडिलेड टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद दूसरे स्थान पर थे एशेज सीरीज के चौथे मैच में नहीं खेलने के कारण चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। कमिंस के 841 रेटिंग अंक हैं। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी 836 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पांच में शामिल हैं। स्टार्क ने मौजूदा एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार मैचों में 17.42 के औसत से 26 विकेट लिए हैं। अली ने 2025 में पाकिस्तान के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 17.5 के औसत से 30 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के जोश टोंग जिन्हें मेलबर्न में कुल सात विकेट लिए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, वह रैंकिंग में 13 स्थानों की छलांग लगाकर 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बल्लेबाजों में ब्रूक दूसरे स्थान पर
बल्लेबाजी रैंकिंग में हैरी ब्रूक तीन पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में हुई टेस्ट जीत में उनकी 41 रन की पारी और नाबाद 18 रन की पारी का अहम योगदान रहा था। ब्रूक के 846 रेटिंग अंक हैं, जो पहले स्थान पर काबिज जो रूट से पीछे हैं। रूट के 867 रेटिंग अंक हैं। केन विलियमसन (तीसरा), ट्रेविस हेड (चौथा) और स्टीव स्मिथ (पांचवां) ब्रूक की रैंकिंग में उछाल के कारण एक-एक पायदान नीचे खिसक गए हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में हैरी ब्रूक तीन पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में हुई टेस्ट जीत में उनकी 41 रन की पारी और नाबाद 18 रन की पारी का अहम योगदान रहा था। ब्रूक के 846 रेटिंग अंक हैं, जो पहले स्थान पर काबिज जो रूट से पीछे हैं। रूट के 867 रेटिंग अंक हैं। केन विलियमसन (तीसरा), ट्रेविस हेड (चौथा) और स्टीव स्मिथ (पांचवां) ब्रूक की रैंकिंग में उछाल के कारण एक-एक पायदान नीचे खिसक गए हैं।
गिल शीर्ष 10 में शामिल
भारत के शुभमन गिल जो चोट के कारण घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, एक पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं। गिल फिलहाल 730 रेटिंग अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में सबसे ऊपर रहने वाले भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल हैं, जो 750 रेटिंग अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं।
भारत के शुभमन गिल जो चोट के कारण घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, एक पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं। गिल फिलहाल 730 रेटिंग अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में सबसे ऊपर रहने वाले भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल हैं, जो 750 रेटिंग अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं।