सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shreyas Iyer Ruled Out of New Zealand ODIs After Rapid Weight Loss, Fitness Concerns Persist

Shreyas Iyer: क्या श्रेयस अय्यर की वापसी में लगेगा और वक्त? मीडिया रिपोर्ट्स में दावा- अचानक घटा छह किलो वजन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 31 Dec 2025 09:45 AM IST
विज्ञापन
सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर चोट और तेजी से वजन घटने के चलते श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं। बीसीसीआई ने अभी उन्हें 50 ओवर के मैच के लिए फिट नहीं माना है। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनकी वापसी फिटनेस आकलन पर निर्भर करेगी।

Shreyas Iyer Ruled Out of New Zealand ODIs After Rapid Weight Loss, Fitness Concerns Persist
श्रेयस अय्यर - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी फिलहाल टलती नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान गंभीर चोट का शिकार हुए श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं। यह सीरीज 11 जनवरी से शुरू होनी है, लेकिन उन्हें अब तक बीसीसीआई की मेडिकल क्लियरेंस नहीं मिली है।
Trending Videos

चोट के बाद तेजी से घटा वजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को चोट के बाद करीब छह किलोग्राम वजन कम हुआ है। यह वजन घटने की वजह मसल मास में आई कमी बताई जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह बल्लेबाजी तो कर पा रहे हैं, लेकिन अभी 50 ओवर के मैच की फील्डिंग के लिए जरूरी शारीरिक मजबूती हासिल नहीं कर सके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

विजय हजारे ट्रॉफी पर भी संशय
इससे पहले मीडिया में खबर आई थी कि अगर रिकवरी सही रही तो श्रेयस अय्यर तीन और छह जनवरी को मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के दो मुकाबले खेल सकते हैं और उसके बाद भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं। हालांकि, बाद में बीसीसीआई सूत्र ने एक मीडिया चैनल को स्पष्ट किया कि विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनकी भागीदारी पूरी तरह फिटनेस आकलन पर निर्भर करेगी।

बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक, 'श्रेयस अय्यर ने इस हफ्ते स्किल ट्रेनिंग शुरू कर दी है और वह अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन 50 ओवर के मैच में फील्डिंग के दौरान शरीर पर पड़ने वाले दबाव को वह कितना झेल पाते हैं, इसका आकलन जरूरी है। इसी आधार पर विजय हजारे ट्रॉफी में उनके खेलने का फैसला होगा।'

कैसे लगी थी गंभीर चोट
श्रेयस अय्यर को यह चोट अक्तूहक में भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के दौरान लगी थी। विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच लेने की कोशिश में उन्होंने डाइव लगाई, जिसके दौरान उनकी तिल्ली (स्प्लीन) में गंभीर चोट आई। बाद में सिडनी के अस्पताल में हुए स्कैन में आंतरिक रक्तस्राव की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और आईसीयू में रखा गया।

सर्जरी और मेडिकल निगरानी
श्रेयस अय्यर की ब्लीडिंग को नियंत्रित करने के लिए एक छोटी सर्जरी की गई थी। ऑस्ट्रेलिया और भारत के मेडिकल विशेषज्ञों, साथ ही भारतीय टीम के डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चला। हालत में सुधार के बाद वह भारत लौटे, लेकिन पूरी तरह मैच फिट होने में अभी समय लग सकता है। बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। 2026 और उससे आगे के बड़े टूर्नामेंट्स को ध्यान में रखते हुए श्रेयस अय्यर की वापसी पूरी तरह मेडिकल रिपोर्ट और फिजिकल टेस्ट पर आधारित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed