{"_id":"6953e9ce3d5468bc3509e342","slug":"lasith-malinga-has-been-appointed-sri-lanka-s-fast-bowling-consultant-ahead-of-2026-t20-world-cup-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup 2026: श्रीलंका ने विश्व कप से पहले मलिंगा को कोचिंग स्टाफ में किया शामिल, सौंपी बड़ी जिम्मेदारी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 World Cup 2026: श्रीलंका ने विश्व कप से पहले मलिंगा को कोचिंग स्टाफ में किया शामिल, सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 30 Dec 2025 08:37 PM IST
विज्ञापन
सार
श्रीलंका ने टी20 विश्व कप की तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में उसने पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है।
लसिथ मलिंगा
- फोटो : SLC
विज्ञापन
विस्तार
श्रीलंका ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। श्रीलंका ने मलिंगा को कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। मलिंगा का तेज गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मंगलवार को इस नियुक्ति की पुष्टि करते हुए कहा कि मलिंगा 25 जनवरी 2026 तक अल्पकालिक सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे।
Trending Videos
टी20 विश्व कप में श्रीलंका का कार्यक्रम
मलिंगा 2007 से 2014 तक श्रीलंका टीम का हिस्सा थे। टीम 2007 और 2011 में वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी और मलिंगा उस टीम का हिस्सा थे। टी20 क्रिकेट की बात करें तो श्रीलंका 2009 और 2012 संस्करणों में उपविजेता रही, जबकि 2014 में मीरपुर में भारत को हराकर खिताब जीता था। उस दौर में मलिंगा के योगदान ने उन्हें एक दिग्गज के रूप में स्थापित किया खासकर डेथ ओवरों में उनकी महारत ने। श्रीलंका 2026 टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत आठ फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। ग्रुप चरण में इसके बाद उसका सामना ऑस्ट्रेलिया, ओमान और जिम्बाब्वे से होगा।
मलिंगा 2007 से 2014 तक श्रीलंका टीम का हिस्सा थे। टीम 2007 और 2011 में वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी और मलिंगा उस टीम का हिस्सा थे। टी20 क्रिकेट की बात करें तो श्रीलंका 2009 और 2012 संस्करणों में उपविजेता रही, जबकि 2014 में मीरपुर में भारत को हराकर खिताब जीता था। उस दौर में मलिंगा के योगदान ने उन्हें एक दिग्गज के रूप में स्थापित किया खासकर डेथ ओवरों में उनकी महारत ने। श्रीलंका 2026 टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत आठ फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। ग्रुप चरण में इसके बाद उसका सामना ऑस्ट्रेलिया, ओमान और जिम्बाब्वे से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मलिंगा के पास कोचिंग का है अनुभव
अंतरराष्ट्रीय करियर के अलावा मलिंगा के पास कोचिंग का भी अनुभव है। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स जैसी फ्रेंचाइजी के साथ काम किया है, जिससे टीम को और भी फायदा होगा। 2014 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद से श्रीलंका उस सफलता को दोहराने के लिए संघर्ष कर रहा है और पिछले तीन संस्करणों में नॉकआउट चरण तक पहुंचने में असफल रहा है। मलिंगा की नियुक्ति को टीम की प्रतिस्पर्धात्मकता को बहाल करने और वैश्विक मंच पर अपनी धार वापस पाने के व्यापक प्रयास के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय करियर के अलावा मलिंगा के पास कोचिंग का भी अनुभव है। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स जैसी फ्रेंचाइजी के साथ काम किया है, जिससे टीम को और भी फायदा होगा। 2014 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद से श्रीलंका उस सफलता को दोहराने के लिए संघर्ष कर रहा है और पिछले तीन संस्करणों में नॉकआउट चरण तक पहुंचने में असफल रहा है। मलिंगा की नियुक्ति को टीम की प्रतिस्पर्धात्मकता को बहाल करने और वैश्विक मंच पर अपनी धार वापस पाने के व्यापक प्रयास के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।
टी20 विश्व कप का संयुक्त मेजबान है श्रीलंका
श्रीलंका टी20 विश्व कप 2026 का संयुक्त मेजबान है। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में ही इस वैश्विक टूर्नामेंट का आयोजन होना है।
श्रीलंका टी20 विश्व कप 2026 का संयुक्त मेजबान है। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में ही इस वैश्विक टूर्नामेंट का आयोजन होना है।