सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND W vs SL W 5th T20: Deepti Sharma Most T20i Wickets for Indian Women Cricket Team Check Stats

Deepti Sharma: दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 30 Dec 2025 10:44 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय महिला की स्टार ऑलआउंडर दीप्ति शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। दीप्ति ने इस मामले में मेगन शट को पीछे छोड़ा है।

IND W vs SL W 5th T20: Deepti Sharma Most T20i Wickets for Indian Women Cricket Team Check Stats
दीप्ति शर्मा - फोटो : BCCI Women
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला टीम की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के दौरान इतिहास रच दिया है। दीप्ति शर्मा महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। दीप्ति ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट को पीछे छोड़ दिया है। दीप्ति के टी20 में अब 133 मैचों में 152 विकेट हो गए हैं। 
Trending Videos

निलाक्षिका बनीं दीप्ति का 152वां शिकार
दीप्ति ने पांचवें टी20 मैच में सिर्फ एक ही विकेट लिया, लेकिन ये एक विकेट उन्हें उपलब्धि हासिल कराने के लिए काफी था। दीप्ति ने निलाक्षिका सिल्वा को आउट किया जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका 152वां शिकार बनीं। दीप्ति इसके साथ ही महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। दीप्ति ने पांचवें टी20 में चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

150 विकेट T20I विकेट लेने वाली पहली भारतीय हैं दीप्ति
दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार उपलब्धि दर्ज कर ली थी। दीप्ति महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में 150 विकेट पूरे करने वाली पहली भारतीय और ओवरऑल कुल दूसरे खिलाड़ी बन गई थीं। दीप्ति से पहले ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। दीप्ति ने अपना शानदार प्रदर्शन पूरे सीरीज में जारी रखा और साल का अंत इतिहास रचते हुए किया।

भारत ने तीसरी बार टी20 द्विपक्षीय सीरीज में 5-0 से किया क्लीन स्वीप
मैच की बात करें तो भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पांचवां टी20 मुकाबला 15 रन से अपने नाम किया। भारत ने इसके साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज 5-0 से अपने नाम की और श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 160 रन ही बना सकी। यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने घर में 5-0 से जीत दर्ज की है। वहीं, भारत ने टी20 में तीसरी बार सीरीज 5-0 के अंतर से जीती है। भारतीय टीम इससे पहले वेस्टइंडीज को 2019 में और बांग्लादेश को 2024 में इस अंतर से क्लीन स्वीप कर चुकी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed