सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Former Australia Star Damien Martyn Hospitalised, In Induced Coma After Serious Illness

Damien Martyn: क्या हुआ विश्व चैंपियन डेमियन मार्टिन को? ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज गंभीर बीमारी के बाद कोमा में

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 31 Dec 2025 09:17 AM IST
विज्ञापन
सार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेमियन मार्टिन गंभीर बीमारी मेनिन्जाइटिस से जूझ रहे हैं और ब्रिस्बेन के अस्पताल में इंड्यूस्ड कोमा में हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, पूर्व खिलाड़ी और फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। शानदार टेस्ट और वनडे करियर वाले मार्टिन ने ऑस्ट्रेलिया को दो वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

Former Australia Star Damien Martyn Hospitalised, In Induced Coma After Serious Illness
वॉर्न, मार्टिन और पोंटिंग - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के पूर्व स्टार बल्लेबाज डेमियन मार्टिन गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और इस वक्त ब्रिस्बेन के एक अस्पताल में भर्ती हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 54 वर्षीय मार्टिन को मेनिन्जाइटिस हुआ है, जिसके बाद उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें इंड्यूस्ड कोमा (डॉक्टरों की निगरानी में कोमा में) में रखा है। उनकी स्थिति को नाजुक, लेकिन स्थिर बताया जा रहा है।
Trending Videos


मार्टिन के अचानक बीमार पड़ने की खबर सामने आते ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में चिंता की लहर दौड़ गई। पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और फैंस ने सोशल मीडिया के जरिये उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

अस्पताल में चल रहा है इलाज
बताया जा रहा है कि डेमियन मार्टिन पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में मेनिन्जाइटिस की पुष्टि हुई और स्थिति गंभीर होने पर उन्हें इंड्यूस्ड कोमा में रखा गया। करीबी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा दी जा रही है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर और मार्टिन के करीबी दोस्त एडम गिलक्रिस्ट ने न्यूज कॉर्प से बातचीत में कहा, 'उन्हें सबसे बेहतर इलाज मिल रहा है। उनकी पार्टनर अमांडा और परिवार को यह भरोसा है कि क्रिकेट जगत से मिल रही दुआएं और शुभकामनाएं उन्हें ताकत देंगी।'

Former Australia Star Damien Martyn Hospitalised, In Induced Coma After Serious Illness
डेमियन मार्टिन - फोटो : cricket.com.au
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और दिग्गजों की प्रतिक्रिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने भी मार्टिन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा, 'डेमियन की बीमारी की खबर से मैं बेहद दुखी हूं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पूरे क्रिकेट समुदाय की शुभकामनाएं इस वक्त उनके साथ हैं।'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और साथी खिलाड़ी डैरेन लेहमैन ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखते हुए कहा, 'डेमियन मार्टिन के लिए ढेर सारा प्यार और दुआएं भेज रहे हैं। मजबूत रहो और संघर्ष करते रहो, महान खिलाड़ी।' पूर्व तेज गेंदबाज रॉडनी हॉग ने भी इसे चौंकाने वाली खबर बताते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की।

Former Australia Star Damien Martyn Hospitalised, In Induced Coma After Serious Illness
डेमियन मार्टिन - फोटो : cricket.com.au
शानदार टेस्ट करियर की कहानी
डेमियन मार्टिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे सधे हुए और स्टाइलिश बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 46.37 की शानदार औसत से रन बनाए। उनका स्ट्रोकप्ले सहज और आकर्षक था, जो उन्हें अलग पहचान देता था।

मार्टिन का जन्म डार्विन में हुआ था और उन्होंने महज 21 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने 1992-93 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में दिवंगत डीन जोंस की जगह टीम में एंट्री की। 23 साल की उम्र में वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कप्तान भी बने।

भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ यादगार प्रदर्शन
मार्टिन भारत के खिलाफ भारत में ऑस्ट्रेलिया की आखिरी टेस्ट सीरीज जीत (2004 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। उस दौरे पर उन्होंने आठ पारियों में से चार में ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप स्कोर किया था। उनका टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर 165 रन रहा, जो उन्होंने 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। अपने करियर में उन्होंने कुल 13 टेस्ट शतक लगाए।

Former Australia Star Damien Martyn Hospitalised, In Induced Coma After Serious Illness
डेमियन मार्टिन - फोटो : cricket.com.au
वनडे और वर्ल्ड कप में भी चमक
टेस्ट क्रिकेट के अलावा डेमियन मार्टिन ने वनडे क्रिकेट में भी शानदार योगदान दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 208 वनडे मैच खेले और 40.8 की औसत से रन बनाए। मार्टिन 1999 और 2003 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा रहे। 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने टूटी अंगुली के बावजूद नाबाद 88 रन की ऐतिहासिक पारी खेली और कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ 234 रन की साझेदारी की। वह 2006 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे।

संन्यास और शांत जीवन
मार्टिन ने 2006-07 एशेज सीरीज के दौरान एडिलेड टेस्ट में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। इसके बाद उन्होंने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, जो कई लोगों के लिए चौंकाने वाला फैसला था। संन्यास के बाद उन्होंने कुछ समय तक कमेंट्री की, लेकिन हाल के वर्षों में वह लाइमलाइट से दूर शांत जीवन जी रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed