{"_id":"6954e4200c4fe3dc5e012969","slug":"after-world-cup-snub-shubman-gill-set-to-play-vijay-hazare-trophy-ahead-of-nz-odis-report-2025-12-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shubman Gill: विश्वकप से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे गिल? जडेजा-केएल भी खेलेंगे विजय हजारे","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Shubman Gill: विश्वकप से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे गिल? जडेजा-केएल भी खेलेंगे विजय हजारे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 31 Dec 2025 02:21 PM IST
विज्ञापन
सार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल जनवरी में विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेलते नजर आएंगे। उनके साथ रवींद्र जडेजा और केएल राहुल भी घरेलू टूर्नामेंट में अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह फैसला न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले लिया गया है, जबकि कई अन्य स्टार खिलाड़ी भी बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।
शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल वर्ल्ड कप चयन से बाहर रहने के बाद अब घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिल जनवरी में चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की ओर से खेलेंगे। यह फैसला न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले लिया गया है, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी।
Trending Videos
पंजाब के लिए दो मुकाबले खेलेंगे गिल
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल तीन और छह जनवरी को जयपुर में सिक्किम और गोवा के खिलाफ पंजाब के लीग मैचों में हिस्सा लेंगे। पंजाब की टीम ग्रुप सी में मुंबई जैसी मजबूत टीम के साथ शामिल है और फिलहाल तीन में से दो मैच जीतकर चौथे स्थान पर है। इन दो मुकाबलों के बाद गिल भारतीय टीम से जुड़ने के लिए बड़ौदा रवाना होंगे, जहां टीम सात और आठ जनवरी को इकट्ठा होगी।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल तीन और छह जनवरी को जयपुर में सिक्किम और गोवा के खिलाफ पंजाब के लीग मैचों में हिस्सा लेंगे। पंजाब की टीम ग्रुप सी में मुंबई जैसी मजबूत टीम के साथ शामिल है और फिलहाल तीन में से दो मैच जीतकर चौथे स्थान पर है। इन दो मुकाबलों के बाद गिल भारतीय टीम से जुड़ने के लिए बड़ौदा रवाना होंगे, जहां टीम सात और आठ जनवरी को इकट्ठा होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जडेजा और केएल राहुल भी विजय हजारे में उतरेंगे
शुभमन गिल के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को सूचित किया है कि वह छह और आठ जनवरी को सर्विसेज और गुजरात के खिलाफ मैच खेलेंगे। सौराष्ट्र की टीम इस समय अलूर (कर्नाटक) में अपने मुकाबले खेल रही है और तीन मैचों में एक जीत के साथ छठे स्थान पर है।
वहीं, केएल राहुल की भागीदारी को लेकर कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल 3 और 6 जनवरी को त्रिपुरा और राजस्थान के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबलों में उतर सकते हैं। कर्नाटक ग्रुप ए में तीन में तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।
शुभमन गिल के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को सूचित किया है कि वह छह और आठ जनवरी को सर्विसेज और गुजरात के खिलाफ मैच खेलेंगे। सौराष्ट्र की टीम इस समय अलूर (कर्नाटक) में अपने मुकाबले खेल रही है और तीन मैचों में एक जीत के साथ छठे स्थान पर है।
वहीं, केएल राहुल की भागीदारी को लेकर कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल 3 और 6 जनवरी को त्रिपुरा और राजस्थान के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबलों में उतर सकते हैं। कर्नाटक ग्रुप ए में तीन में तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।
स्टार खिलाड़ियों की घरेलू क्रिकेट में मौजूदगी
इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में कई बड़े नाम खेलते नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट दिशानिर्देशों के तहत टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली के लिए पूरे टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ दिल्ली की कप्तानी भी करेंगे। इसके अलावा, यशस्वी जायसवाल भी मुंबई के लिए गोवा के खिलाफ चौथे मुकाबले में लौटे, इससे पहले वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान पेट में गंभीर दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे।
इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में कई बड़े नाम खेलते नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट दिशानिर्देशों के तहत टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली के लिए पूरे टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ दिल्ली की कप्तानी भी करेंगे। इसके अलावा, यशस्वी जायसवाल भी मुंबई के लिए गोवा के खिलाफ चौथे मुकाबले में लौटे, इससे पहले वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान पेट में गंभीर दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे।
बुमराह को मिला वर्कलोड मैनेजमेंट में आराम
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को घरेलू क्रिकेट से छूट दी गई है। बीसीसीआई उनकी फिटनेस और वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें अनिवार्य घरेलू मैचों से दूर रख रही है।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को घरेलू क्रिकेट से छूट दी गई है। बीसीसीआई उनकी फिटनेस और वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें अनिवार्य घरेलू मैचों से दूर रख रही है।