सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Television ›   saumya tandon returns in bhabiji ghar par hain after shilpa shinde actress reveals the truth

शिल्पा शिंदे के बाद ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में सौम्या टंडन की वापसी? 'धुरंधर' फेम एक्ट्रेस ने दिया जवाब

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 31 Dec 2025 03:09 PM IST
विज्ञापन
सार

Soumya Tandon Comeback in Bhabi Ji Ghar Par Hain: पॉपुलर शो भाबी जी घर पर हैं 2.0 में शिल्पा शिंदे की अंगूरी भाभी के तौर पर वापसी के बाद गोरी मेम यानी सौम्या टंडन को लेकर भी खबरें आ रही हैं कि वो भी शो में वापस जाने वाली हैं। इन खबरों पर बात करते हुए खुद सौम्या ने सच बता दिया है।

saumya tandon returns in bhabiji ghar par hain after shilpa shinde actress reveals the truth
शिल्पा शिंदे और सौम्या टंडन - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शोज में शुमार ‘भाबीजी घर पर हैं’ एक बार फिर सुर्खियों में है। शो के नए वर्जन ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में शिल्पा शिंदे की वापसी ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। इसी के साथ सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट गलियारों में यह चर्चा भी तेज हो गई कि क्या शो की पहली ‘गोरी मैम’ यानी सौम्या टंडन भी एक बार फिर दर्शकों के सामने लौट सकती हैं। अब इन कयासों पर खुद सौम्या टंडन ने चुप्पी तोड़ी है।
Trending Videos


सौम्या ने अटकलों पर लगाया विराम
शिल्पा शिंदे की वापसी के बाद से ही फैंस पुराने किरदारों को फिर से देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। खासतौर पर सौम्या टंडन, जिन्होंने अनीता नारायण मिश्रा के किरदार से घर-घर में पहचान बनाई थी, उनकी वापसी की खबरों ने लोगों की उत्सुकता और बढ़ा दी। हालांकि, इन अटकलों पर विराम लगाते हुए सौम्या ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल इस शो का हिस्सा बनने नहीं जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)




यह खबर भी पढ़ें: ‘इक्कीस’ के लिए क्यों रिजेक्ट हुए वरुण धवन? डायरेक्टर ने बताया अगस्त्य नंदा कैसे बने पहली पसंद

सौम्या टंडन ने दिया जवाब
'जूम' टीवी के साथ इंटरव्यू के दौरान सौम्या टंडन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनका ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में लौटने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने बताया कि वह अपने करियर में आगे बढ़ चुकी हैं और इस समय दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। उनके मुताबिक, जब वह किसी नए रास्ते पर आगे बढ़ चुकी हैं, तो पुराने शो में वापसी का सवाल ही नहीं उठता।

गौरतलब है कि सौम्या टंडन ने साल 2020 में ‘भाबीजी घर पर हैं’ को अलविदा कह दिया था। उनके जाने के बाद शो में अनीता भाभी के किरदार को पहले नेहा पेंडसे ने निभाया और फिर विदिशा श्रीवास्तव इस रोल में नजर आईं। हालांकि, सौम्या की लोकप्रियता ऐसी रही कि आज भी दर्शक उन्हें उसी किरदार में याद करते हैं।

धुरंधर में नजर आईं सौम्या टंडन
टीवी के अलावा सौम्या टंडन ने अब फिल्मों की ओर भी कदम बढ़ा दिया है। हाल ही में वह फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आईं, जहां उन्होंने अक्षय खन्ना के किरदार की पत्नी की भूमिका निभाई थी। सीमित स्क्रीन टाइम के बावजूद उनके अभिनय को सराहा गया। सौम्या ने यह भी संकेत दिया कि फिल्म के सीक्वल ‘धुरंधर 2’ में उनकी भूमिका ज्यादा बड़ी नहीं होगी, क्योंकि कहानी के अनुसार उनके किरदार की मौत पहले ही हो चुकी है। हालांकि, दर्शकों को उनकी झलक जरूर देखने को मिलेगी।

बताया जा रहा है कि ‘धुरंधर पार्ट 2’ अगले साल मार्च में रिलीज होगी, जिसमें रणवीर सिंह के किरदार की बैकस्टोरी पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। पहले पार्ट को रिलीज हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन फिल्म का क्रेज अब भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed