{"_id":"6954e20af3812a100400c5bd","slug":"jiya-shankar-denies-abhishek-malhan-engagement-rumours-confirms-new-relationship-2025-2025-12-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अभिषेक मल्हान संग सगाई की खबरों पर जिया शंकर ने तोड़ी चुप्पी, ‘मिस्ट्री मैन’ संग की रिश्ते की पुष्टि","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
अभिषेक मल्हान संग सगाई की खबरों पर जिया शंकर ने तोड़ी चुप्पी, ‘मिस्ट्री मैन’ संग की रिश्ते की पुष्टि
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 31 Dec 2025 02:13 PM IST
विज्ञापन
सार
Jiya Shankar With Mystery Man: बिग बॉस ओटीटी 2 के रनर अप रहे अभिषेक मल्हान और अभिनेत्री जिया शंकर को लेकर पिछले काफी दिनों से रिलेशनशिप के रूमर्स तेजी से फैल रहे थे। हालांकि अब अभिनेत्री ने इन खबरों का खंडन कर दिया है।
जिया शंकर
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
टीवी और डिजिटल दुनिया में अक्सर सितारों की निजी जिंदगी सुर्खियों में रहती है, लेकिन इस बार 'बिग बॉस ओटीटी 2' से चर्चित हुईं अभिनेत्री जिया शंकर ने साफ शब्दों में अफवाहों पर विराम लगा दिया है। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट पोर्टल्स पर यह चर्चा जोरों पर थी कि जिया शंकर और यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के रनर-अप अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान सगाई करने वाले हैं। अब खुद जिया ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
जिया शंकर ने तस्वीर की शेयर
जिया शंकर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इशारों-इशारों में नहीं, बल्कि सीधे तौर पर यह साफ किया कि वह न तो अभिषेक मल्हान को डेट कर रही हैं और न ही उनसे सगाई की कोई बात है। उन्होंने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक अनजान शख्स के साथ नजर आईं। तस्वीर में वह शख्स जिया के गाल पर किस करता दिख रहा है, लेकिन जिया ने उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की। इसके साथ उन्होंने लिखा कि झूठी अफवाहों को साल 2025 में ही छोड़ देना चाहिए, जिससे यह साफ हो गया कि वह बीते रिश्तों और बेबुनियाद चर्चाओं को पीछे छोड़ चुकी हैं।
बिग बॉस ओटीटी 2 से ही जुड़ा नाम
दरअसल, जिया और अभिषेक के नाम को जोड़ने की शुरुआत बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान हुई थी। शो में दोनों की बॉन्डिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया और फैंस ने उन्हें एक जोड़ी के रूप में देखना शुरू कर दिया। शो खत्म होने के बाद दोनों का एक म्यूजिक वीडियो में साथ आना भी चर्चाओं को और हवा देने लगा। यही वजह रही कि समय-समय पर दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कयास लगाए जाते रहे।
पहले भी खबरों का किया था खंडन
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब जिया ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी हो। इससे पहले भी वह साफ कर चुकी हैं कि अभिषेक मल्हान के साथ उनका रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित था और अब वह दोस्ती भी खत्म हो चुकी है। जिया ने ट्रोलिंग और उनके परिवार पर किए गए निजी हमलों पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि वह अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ी हैं और किसी भी तरह की घटिया अफवाहों से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रहीं जिया
इस पूरे विवाद के बीच जिया शंकर ने अपने करियर पर फोकस बनाए रखा है। वह जल्द ही तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘काधल रीसेट रिपीट’ में वह अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ मधुमकुश, जयप्रकाश वी और अर्जुन अशोकन जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।
Trending Videos
जिया शंकर ने तस्वीर की शेयर
जिया शंकर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इशारों-इशारों में नहीं, बल्कि सीधे तौर पर यह साफ किया कि वह न तो अभिषेक मल्हान को डेट कर रही हैं और न ही उनसे सगाई की कोई बात है। उन्होंने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक अनजान शख्स के साथ नजर आईं। तस्वीर में वह शख्स जिया के गाल पर किस करता दिख रहा है, लेकिन जिया ने उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की। इसके साथ उन्होंने लिखा कि झूठी अफवाहों को साल 2025 में ही छोड़ देना चाहिए, जिससे यह साफ हो गया कि वह बीते रिश्तों और बेबुनियाद चर्चाओं को पीछे छोड़ चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिग बॉस ओटीटी 2 से ही जुड़ा नाम
दरअसल, जिया और अभिषेक के नाम को जोड़ने की शुरुआत बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान हुई थी। शो में दोनों की बॉन्डिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया और फैंस ने उन्हें एक जोड़ी के रूप में देखना शुरू कर दिया। शो खत्म होने के बाद दोनों का एक म्यूजिक वीडियो में साथ आना भी चर्चाओं को और हवा देने लगा। यही वजह रही कि समय-समय पर दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कयास लगाए जाते रहे।
पहले भी खबरों का किया था खंडन
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब जिया ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी हो। इससे पहले भी वह साफ कर चुकी हैं कि अभिषेक मल्हान के साथ उनका रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित था और अब वह दोस्ती भी खत्म हो चुकी है। जिया ने ट्रोलिंग और उनके परिवार पर किए गए निजी हमलों पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि वह अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ी हैं और किसी भी तरह की घटिया अफवाहों से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रहीं जिया
इस पूरे विवाद के बीच जिया शंकर ने अपने करियर पर फोकस बनाए रखा है। वह जल्द ही तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘काधल रीसेट रिपीट’ में वह अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ मधुमकुश, जयप्रकाश वी और अर्जुन अशोकन जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।