{"_id":"67305081b0133cfbe90adade","slug":"isha-koppikar-about-her-divorce-from-timmy-narang-it-was-difficult-to-get-divorce-after-14-years-of-marriage-2024-11-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Isha Koppikar: टिम्मी नारंग से तलाक पर ईशा कोप्पिकर का खुलासा, बोलीं- इस वजह से उसने मुझसे माफी भी मांगी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Isha Koppikar: टिम्मी नारंग से तलाक पर ईशा कोप्पिकर का खुलासा, बोलीं- इस वजह से उसने मुझसे माफी भी मांगी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Sun, 10 Nov 2024 11:50 AM IST
विज्ञापन
सार
ईशा कोप्पिकर ने शादी के 14 साल बाद टिम्मी नारंग से तलाक को लेकर बात की है। इस दौरान उन्होंने इसे बहुत मुश्किल फैसला बताया। उन्होंने कहा कि तलाक के बाद एक कारण को लेकर टिम्मी ने उनसे माफी भी मांगी।

ईशा कोप्पिकर
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने अपने तलाक को लेकर बात की है। ईशा ने टिम्मी नारंग से नवंबर 2023 में तलाक ले लिया। शादी के 14 साल बाद तलाक लेने के इस निर्णय को ईशा ने कठिन बताया है। एक इंटरव्यू के दौरान ईशा ने अपने तलाक को लेकर बात की है।

Trending Videos

ईशा कोप्पिकर
- फोटो : इंस्टाग्राम
अपने तलाक को लेकर बोलीं ईशा
ईशा ने कहा कि उन्हें लगता था कि टिम्मी उनसे अलग होने चाहते हैं इसलिए उन्होंने भी एक स्टेप पीछे ले लिया। उन्होंने तलाक के बारे में खुलकर बात की। ईशा ने कहा कि वे बस एक बात से परेशान थीं क्योंकि उन्हें यह गैरजिम्मेदाराना लगा क्योंकि ने नहीं जानती थीं कि उनकी बेटी रिआना इसे स्वीकार पाएंगी या नहीं।
ईशा ने कहा कि उन्हें लगता था कि टिम्मी उनसे अलग होने चाहते हैं इसलिए उन्होंने भी एक स्टेप पीछे ले लिया। उन्होंने तलाक के बारे में खुलकर बात की। ईशा ने कहा कि वे बस एक बात से परेशान थीं क्योंकि उन्हें यह गैरजिम्मेदाराना लगा क्योंकि ने नहीं जानती थीं कि उनकी बेटी रिआना इसे स्वीकार पाएंगी या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

ईशा कोप्पिकर
- फोटो : इंस्टाग्राम @isha_konnects
'जियो और जीने दो' पर करती हैं विश्वास
ईशा कोप्पिकर ने टिम्मी के अलग होने के बारे बात की है। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने कहा कि वे ठीक से बता नहीं सकती कि क्या गलत हुआ लेकिन उन्हें लगा कि बस दोनों कुछ अलग हो गए थे। ईशा ने कहा कि वे जो सबसे अच्छा कर सकती थीं, उन्होंने वही किया। ईशा 'जियो और जीने दो' की बात पर विश्वास करती हैं।
ईशा कोप्पिकर ने टिम्मी के अलग होने के बारे बात की है। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने कहा कि वे ठीक से बता नहीं सकती कि क्या गलत हुआ लेकिन उन्हें लगा कि बस दोनों कुछ अलग हो गए थे। ईशा ने कहा कि वे जो सबसे अच्छा कर सकती थीं, उन्होंने वही किया। ईशा 'जियो और जीने दो' की बात पर विश्वास करती हैं।

ईशा कोप्पिकर
- फोटो : इंस्टाग्राम
बेटी को तलाक के बारे में बताना चाहती थीं ईशा
अभिनेत्री ने कहा, यह बहुत गैरजिम्मेदाराना था क्योंकि मैं चाहती थी कि रिआना को इस बारे में धीरे-धीरे बताया जाए। मैं इस मुद्दे को अलग तरीके से उसके सामने लाना चाहती थी, लेकिन इससे पहले ही उसने इस बारे में बात कर दी। बाद में टिम्मी को भी इस बात का एहसास हुआ और उसने इस बारे में माफी भी मांगी। बात करें वर्कफ्रंट की तो ईशा इंडस्ट्री में वापस लौट आई हैं। ईशा ने बताया कि लोग इनके काम जारी रखने की बात को नहीं जानते थे। सभी का मानना है कि अगर एक्ट्रेस किसी बिजनेसमैन से शादी कर लेती है, तो वह काम नहीं करना चाहती हैं।
अभिनेत्री ने कहा, यह बहुत गैरजिम्मेदाराना था क्योंकि मैं चाहती थी कि रिआना को इस बारे में धीरे-धीरे बताया जाए। मैं इस मुद्दे को अलग तरीके से उसके सामने लाना चाहती थी, लेकिन इससे पहले ही उसने इस बारे में बात कर दी। बाद में टिम्मी को भी इस बात का एहसास हुआ और उसने इस बारे में माफी भी मांगी। बात करें वर्कफ्रंट की तो ईशा इंडस्ट्री में वापस लौट आई हैं। ईशा ने बताया कि लोग इनके काम जारी रखने की बात को नहीं जानते थे। सभी का मानना है कि अगर एक्ट्रेस किसी बिजनेसमैन से शादी कर लेती है, तो वह काम नहीं करना चाहती हैं।