मेकर्स ने रजनीकांत की 'जेलर 2' का एक्सक्लूसिव बीटीएस वीडियो किया शेयर, फैंस को दी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
Rajinikanth Jailer 2 BTS Video: 'जेलर 2' के निर्माताओं ने आज दिवाली के शुभ अवसर पर फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही फैंस के पसंदीदी अभिनेता रजनीकांत की एक्शन फिल्म 'जेलर 2' का एक्सक्लूसिव बीटीएस वीडियो भी शेयर किया।

विस्तार

दिवाली के शुभ मौके पर 'जेलर 2' फिल्म के मेकर्स ने कुछ रोमांचक बिहाइंड-द-सीन (BTS) वीडियो शेयर किए हैं। फैंस पूरे देश में इस तमिल फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो में एक्शन सीन, टीम की बातचीत और मजेदार पल दिखाए गए हैं। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'सभी को दिवाली की शुभकामनाएं! #जेलर2 का एक्सक्लूसिव BTS। #हैप्पीदीपावली।'
यह भी पढ़ें: निर्माताओं ने दिवाली पर नहीं शेयर किया रणबीर कपूर का लुक, फैंस हुए नाराज; बोले- 'एक पोस्टर तो शेयर कर ही...'
तमिल एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'जेलर 2' को नेल्सन दिलीप कुमार ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म को सन पिक्चर्स निर्मित कर रहा है। इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। रजनीकांत के अलावा फिल्म में राम्या कृष्णन, योगी बाबू, मिरना, एसजे सूर्या, शिव राजकुमार, नंदमुरी बालकृष्ण और मिथुन चक्रवर्ती नजर आएंगे। यह फिल्म 12 जून 2026 को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह 'जेलर' (2023) की अगली कड़ी है। मिथुन चक्रवर्ती फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे। पहले रजनीकांत ने उनकी दो फिल्मों में स्पेशल रोल किए थे - 'भ्रष्टाचार' (1989, हिंदी) और 'भाग्य देवता' (1997, बंगाली)। रजनीकांत की पिछली फिल्म 'कुली' लोकेश कनगराज की थी।
यह भी पढ़ें: रजनीकांत-अल्लू-चिरंजीवी सहित कई साउथ सेलेब्स ने फैंस को दी दिवाली की शुभकामनाएं, शेयर किया खास पोस्ट