{"_id":"68c292b14c5042dc6d0594de","slug":"jolly-llb-3-stars-arshad-warsi-and-akshay-kumar-at-bigg-boss-19-salman-khan-show-details-inside-2025-09-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 19: 18 साल बाद बिग बॉस की मेजबानी करेंगे अरशद वारसी, अक्षय कुमार भी आएंगे नजर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bigg Boss 19: 18 साल बाद बिग बॉस की मेजबानी करेंगे अरशद वारसी, अक्षय कुमार भी आएंगे नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 11 Sep 2025 02:49 PM IST
विज्ञापन
सार
Arshad Warsi and Akshay Kumar: 'बिग बॉस 19' का 'वीकेंड का वार' शो का सबसे खास हिस्सा है। इस बार वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान की जगह 'जॉली एलएलबी 3' के स्टार्स अक्षय कुमार और अरशद वारसी नजर आएंगे।

अक्षय कुमार और अरशद वारसी
- फोटो : इंस्टाग्राम @biggbosscolors.tv
विज्ञापन
विस्तार
इस बार 'बिग बॉस 19' के वीकेंड के वार में सलमान खान की जगह नजर आएगी 'जॉली एलएलबी 3' की टीम। सलमान की जगह इस बार बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी बिग बॉस के घर को संभालेंगे। चैनल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी घोषणा की है।

Trending Videos
बिग बॉस में पहले भी दिख चुके हैं अक्षय और अरशद
यह पहली बार नहीं है जब अक्षय या अरशद बिग बॉस से जुड़े हैं। अक्षय पहले सीजन 11 के ग्रैंड फिनाले में दिख चुके हैं। वहीं, अरशद वारसी ने 2006 में बिग बॉस के पहले सीजन को सोनी टीवी पर होस्ट किया था। उस सीजन में राखी सावंत, कश्मीरा शाह, संभावना सेठ और रूपाली गांगुली जैसे प्रतियोगी थे, और विजेता थे राहुल रॉय।
यह पहली बार नहीं है जब अक्षय या अरशद बिग बॉस से जुड़े हैं। अक्षय पहले सीजन 11 के ग्रैंड फिनाले में दिख चुके हैं। वहीं, अरशद वारसी ने 2006 में बिग बॉस के पहले सीजन को सोनी टीवी पर होस्ट किया था। उस सीजन में राखी सावंत, कश्मीरा शाह, संभावना सेठ और रूपाली गांगुली जैसे प्रतियोगी थे, और विजेता थे राहुल रॉय।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
बिग बॉस के बारे में
अरशद 18 साल बाद बिग बॉस के मंच पर वापसी करेंगे, जो फैंस के लिए पुरानी यादें ताजा करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान 13-14 सितंबर को अपनी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के लिए लद्दाख में व्यस्त होंगे, इसलिए वह इस बार नहीं होंगे। बिग बॉस को पहले अेरशद वारसी, फिर अमिताभ बच्चन और शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया, लेकिन पिछले 16 साल से सलमान खान इसकी मेजबानी कर रहे हैं।
अरशद 18 साल बाद बिग बॉस के मंच पर वापसी करेंगे, जो फैंस के लिए पुरानी यादें ताजा करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान 13-14 सितंबर को अपनी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के लिए लद्दाख में व्यस्त होंगे, इसलिए वह इस बार नहीं होंगे। बिग बॉस को पहले अेरशद वारसी, फिर अमिताभ बच्चन और शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया, लेकिन पिछले 16 साल से सलमान खान इसकी मेजबानी कर रहे हैं।
जॉली एलएलबी 3
'जॉली एलएलबी 3' को सुभाष कपूर ने निर्देशित किया है। यह एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है। यह इस फिल्म का तीसरा भाग है। इसमें अरशद वारसी और अक्षय कुमार अपनी पहली दो फिल्मों की भूमिकाओं को दोहराते हुए देखेंगे।
'जॉली एलएलबी 3' को सुभाष कपूर ने निर्देशित किया है। यह एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है। यह इस फिल्म का तीसरा भाग है। इसमें अरशद वारसी और अक्षय कुमार अपनी पहली दो फिल्मों की भूमिकाओं को दोहराते हुए देखेंगे।