‘पठान 2’ में होगी इस साउथ सुपरस्टार की एंट्री, शाहरुख खान से करेगा टक्कर! चर्चाओं ने बढ़ाया फैंस का उत्साह
Pathaan 2 Casting: यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘पठान 2’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अब शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जानिए कौन है वो साउथ सुपरस्टार जो बन सकता है शाहरुख की ‘पठान 2’ का हिस्सा…
विस्तार
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ धमाका मचाए हुए है। इस बीच अब यशराज फिल्म के स्पाई-यूनिवर्स की फिल्म ‘पठान 2’ को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बीते दिनों शाहरुख खान की मौजूदगी में ‘पठान 2’ के बनने की बात सामने आई थी। इसके बाद अब शाहरुख की इस आगामी फिल्म को लेकर एक नई चर्चा जोरों पर चल रही है। इन चर्चाओं के सामने आने के बाद अब ‘पठान 2’ को लेकर फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है।
‘पठान 2’ का हिस्सा बनेंगे जूनियर एनटीआर
सैक्निल्क की रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि स्पाई यूनिवर्स का नया हिस्सा बने जूनियर एनटीआर अब शाहरुख खान की ‘पठान 2’ में भी नजर आएंगे। चर्चाएं हैं कि ‘पठान 2’ में जूनियर एनटीआर को लेने की बात चल रही है। ऐसी चर्चा है कि फिल्म में जूनियर एनटीआर की भूमिका सिर्फ एक छोटी सी झलक से कहीं अधिक होगी। वह शाहरुख खान अभिनीत इस फिल्म में या तो समानांतर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे या फिर एक खतरनाक विलेन के रूप में दिखाई देंगे। जाहिर है कि जूनियर एनटीआर ने इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर 2’ से स्पाई यूनिवर्स में एंट्री की है। ऋतिक रोशन की इस फिल्म में जूनियर एनटीआर निगेटिव किरदार में नजर आए हैं। इस सीक्वल को स्पाई यूनिवर्स में एक महत्वपूर्ण फिल्म माना जा रहा है। जिसके जरिए कहानी धीरे-धीरे एंडगेम जैसी बड़ी टक्कर की ओर बढ़ेगी। फिल्म का विजन पिछली फिल्म से कहीं ज्यादा बड़ा बताया जा रहा है।
‘वॉर 2’ से स्पाई यूनिवर्स में हुई जूनियर एनटीआर की एंट्री
‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर ने विक्रम का किरदार निभाया था। फिल्म के क्लाइमेक्स में दिखाया गया कि विक्रम ने कबीर (ऋतिक रोशन) के साथ मिलकर भारत को दुश्मनों से बचाने का बीड़ा उठाया था। जिससे वह इस स्पाई यूनिवर्स का एक अहम हिस्सा बन गए थे। अब ऐसी चर्चाएं हैं कि जूनियर एनटीआर विक्रम के किरदार में ही शाहरुख खान स्टारर ‘पठान 2’ में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा जूनियर एनटीआर से अभी बात कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होने की उम्मीद है, जबकि इसे 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से ‘पठान 2’ को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
यह खबर भी पढ़ेंः कांतारा विवाद पर रणवीर के फैंस ने ऋषभ शेट्टी पर साधा निशाना, बोले- अगर दैव नाराज हुए तो धुरंधर हिट क्यों हुई?
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी ‘वॉर 2’
स्पाई यूनिवर्स की पिछली फिल्म इसी साल रिलीज हुई ‘वॉर 2’ थी। काफी बड़े स्तर पर बनाई गई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पाई थी, जिसकी उम्मीद मेकर्स ने की थी। फिल्म को फ्लॉप माना गया और क्रिटिक्स ने भी फिल्म की आलोचना की थी। अब इस यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘अल्फा’ है, जिसमें आलिया भट्ट, शरवरी वाघ और बॉबी देओल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। पहले यह फिल्म इसी साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है।