‘ट्रक ड्राइवर ने मुझे देखा और…’, जब काजोल को दिखा लोगों पर डीडीएलजे का असर; एक्ट्रेस ने साझा किया किस्सा
Kajol On DDLJ Success: अभिनेत्री काजोल ने उस पल को याद किया जब उन्हें लोगों पर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का प्रभाव देखने को मिला। जानिए एक्ट्रेस ने सुनाया क्या किस्सा…
विस्तार
काजोल और शाहरुख खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने इस साल अपनी रिलीज के 30 साल पूरे किए हैं। इसको लेकर बीते दिनों लंदन में एक कार्यक्रम भी हुआ, जहां फिल्म से जुड़े शाहरुख और काजोल के एक स्टैच्यू का अनावरण किया गया। अब फिल्म की अभिनेत्री काजोल ने उस पल को बताया जब उन्हें फिल्म के व्यापक स्तर पर सफल होने का अंदाजा लगा।
काजोल ने डीडीएलजे की सफलता को किया याद
जस्ट टू फिल्मी बेस्ट ऑफ ओटीटी राउंडटेबल 2025 में बात करते हुए काजोल ने डीडीएलजे के 30 साल पूरे होने को याद किया। फिल्म की सफलता को लेकर अभिनेत्री ने कहा कि कई बार बॉक्स ऑफिस के आंकडों से इतर फिल्म की अप्रत्याशित सफलता आपको हैरान कर देती है। काजोल ने उस पल के बारे में भी बताया, जब उन्हें ये एहसास हुआ कि फिल्म अब वाकई एक ब्लॉकबस्टर बन गई है। एक्ट्रेस ने हंसते हुए बताया कि मैं फिल्म सिटी से वापस आ रही थी और एक सिग्नल पर रुकी। एक ट्रक मेरे बगल में आकर रुका और ड्राइवर ने बस मेरी तरफ देखा। तभी मुझे एहसास हुआ कि ठीक है, कुछ तो वाकई दिल को छू गया है।
लंदन में डीडीएलजे के स्टैच्यू बनने को बताया सम्मान की बात
फिल्म के तीस साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में डीडीएलजे की प्रतिमा का अनावरण होने पर काजोल ने कहा कि यह सम्मान अभी भी अविश्वसनीय लगता है। हमने फिल्म की शूटिंग वहीं की थी और अब वहां स्टैच्यू देखना अविश्वसनीय है। यह दर्शाता है कि हमारी कहानियां कितनी दूर तक पहुंचती हैं।
महिलाओं का नजरिया अब बदल रहा है
अपने ओटीटी सफर के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि न केवल उनकी पसंद बदली है, बल्कि दर्शक भी बदले हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं अब खुद को अलग नजरिए से देख रही हैं। जब वे स्क्रीन पर खुद के कुछ अंश पहचानती हैं, तो यह कहीं अधिक आकर्षक हो जाता है। अधिक महिलाएं देख रही हैं, अधिक महिलाएं जुड़ रही हैं, और इससे कहानी कहने का तरीका बदल रहा है।
आखिरी बार ओटीटी पर ही नजर आई थीं काजोल
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल आखिरी बार वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ के दूसरे सीजन में नजर आई थीं। यह जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इसके अलावा वो ओटीटी पर ही रिलीज हुई फिल्म ‘सरजमीं’ में भी नजर आई हैं। जबकि इस साल सिनेमाघरों में भी उनकी फिल्म ‘मां’ रिलीज हुई थी। हालांकि, इस हॉरर-मायथोलॉजी फिल्म को कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई थी।