कंगना रनौत ने बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग और वासुकी धाम के किए दर्शन, लिखा- '12 दर्शन पूरे करने का संकल्प...'
Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी, हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सोमवार को झारखंड के देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर के दर्शन किए।
विस्तार
कंगना रनौत ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी कई फोटो शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आज वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग और वासुकी धाम के दर्शन किए। यह मेरा नौवां ज्योतिर्लिंग दर्शन है, अभी तीन और बाकी हैं। दिसंबर महीना खत्म होने से पहले सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पूरे करने का इरादा है।"
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर में दर्शन करने के बाद कंगना रनौत ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, 'यह पहली बार है जब मैंने यहां प्रार्थना की है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली और धन्य महसूस कर रही हूं। मेरी इच्छा है कि मुझे बार-बार यहां आने का मौका मिले।' उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने बाबा से सभी लोगों की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की प्रार्थना की है। इस दौरान मंदिर परिसर में कंगना की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी।