'मेरा दिल कभी नहीं भूलेगा', करण ने मनाया 'ए दिल है मुश्किल' के नौ साल पूरे होने का जश्न; शेयर की तस्वीरें
9 Years Of Ae Dil Hai Mushkil: करण जौहर ने आज अपनी फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' के नौ साल पूरे होने पर सोशल मीडिया हैंडल पर कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ ही करण ने फिल्म को लेकर एक भावुक नोट भी लिखा।
विस्तार
करण जौहर ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी निर्देशित फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' के सेट की कई तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ ही करण ने कैप्शन में लिखा, 'एक दशक से एक साल कम और सच कहूं तो कल की ही बात लगती है, जब मैं शायद अपनी अब तक की सबसे खास फिल्म के सेट पर था...।'
करण ने आगे लिखा, 'मैं जो कर रहा हूं उसे करने में बहुत रोमांचित था, ऐसे लोगों के साथ जो कलाकार के रूप में बेमिसाल थे - कलाकारों से लेकर क्रू तक। मेरा दिल इसे कभी नहीं भूलेगा। 'ऐ दिल है मुश्किल' को आगे बढ़ाने के लिए शुक्रिया... अब तक इसमें जान और प्यार फूंकने के लिए!! #AeDilHaiMushkil #RanbirKapoor।'
'ए दिल है मुश्किल' का निर्देशन करण जौहर ने किया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। 'ऐ दिल है मुश्किल' 28 अक्तूबर 2016 को रिलीज हुई थी। यह एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसका लेखन, निर्देशन और निर्माण करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है।
यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने शेयर किया स्विट्जरलैंड का वीडियो, जहां 7 डिग्री तापमान में फिल्माए जा चुके हैं कई फिल्मों के गाने