सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Jana Nayagan new poster out of Thalapathy Vijay film

विजय की सीएम उम्मीदवारी की घोषणा के बाद 'जन नायकन' का नया पोस्टर जारी, दिखा एक्टर का धांसू लुक

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Thu, 06 Nov 2025 04:35 PM IST
सार

Jana Nayagan New Poster Out: थलपति विजय की फिल्म 'जन नायकन' के निर्माताओं ने पोंगल पर 9 जनवरी को रिलीज से पहले प्रचार के साथ एक नया पोस्टर जारी किया है। यह घोषणा टीवीके द्वारा विजय की मुख्यमंत्री उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा के अगले दिन हुई।

विज्ञापन
Jana Nayagan new poster out of Thalapathy Vijay film
थलपति विजय - फोटो : x
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

थलपति विजय की नई फिल्म 'जन नायकन' का एक नया पोस्टर आज गुरुवार को जारी किया गया। फिल्म के निर्माता केवीएन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर साझा कर प्रचार शुरू करने की घोषणा की। यह घोषणा तब हुई जब तमिलनाडु वेत्री कजगम (टीवीके) ने बुधवार को विजय की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी की घोषणा की।
Trending Videos

पोस्टर में क्या है?
थलपति विजय की आगामी फिल्म 'जन नायकन' का एक नया पोस्टर निर्माताओं ने एक्स पर जारी किया और लिखा, 'चलो शुरू करते हैं।' इसमें विजय को जनता के नेता के रूप में दिखाया गया है। वह नीली शर्ट और एविएटर चश्मे में भीड़ के बीच खड़े हैं। यह पोस्टर विजय को आम आदमी के नेता के रूप में दर्शाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

फिल्म कब आएगी?
'जन नायकन' 9 जनवरी को पोंगल/मंगल संक्रांति के मौके पर रिलीज होगी। यह विजय की राजनीति में पूरी तरह उतरने से पहले उनकी आखिरी फिल्म मानी जा रही है। प्रशंसकों का मानना है कि यह उनकी शानदार सिनेमाई विदाई होगी। पोंगल का उत्सव दक्षिण भारत में दर्शकों के लिए खास होता है, जिससे फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता की संभावना बढ़ जाती है।
 

फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी
इस साल की शुरुआत में इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी हुआ था, जिसमें विजय डेनिम शर्ट और काली जींस में भीड़ के साथ सेल्फी लेते दिखे थे। एच विनोथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बॉबी देओल और पूजा हेगड़े भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस ने किया है।

यह भी पढ़ें: जूनियर एनटीआर ने अपनी पोस्ट से 'NTR Neel' से जुड़ी अफवाहों का किया खंडन, शेयर की नई ट्रांसफॉर्मेशन तस्वीर
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed