Ind Vs Aus: भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने पहुंचीं काजल अग्रवाल, पलक और अल्लाहबादिया भी चीयर करते दिखे
Kajal Aggarwal in India Vs Australia Match: ऑस्ट्रेलिया के कैरारा ओवल में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के टी-20 मैच को देखने एंटरटेनमेंट जगत से कई सितारे पहुंचे। इस दौरान स्टैंड्स में काजल अग्रवाल और पलक तिवारी जैसी अभिनेत्रियां टीम को चीयर करते दिखीं।
विस्तार
View this post on Instagram
Stars gallore in Carrara ✨
— InsideSport (@InsideSportIND) November 6, 2025
Kajal Aggarwal alongside Palak Tiwari and Ranveer Allahbadia (also known as BeerBiceps) are in attendance for the 4th T20I at Carrara 👏🏻🏏
📸: JioHotstar #AUSvIND #T20I #Carrara #Insidesport #CricketTwitter pic.twitter.com/377hnKwLfB
पति के साथ नजर आईं काजल
अभिनेत्री काजल इन दिनों अपने पति के साथ ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रही हैं। अपनी फिल्मी कमिटमेंट्स से ब्रेक लेकर एक्ट्रेस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टी-20 मैच को देखने पहुंचीं काजल इन दिनों पति गौतम किचलू के साथ ऑस्ट्रेलिया के खूबसूरत यारा वैली में वेकेशन मनाने पहुंचीं। काजल का यह मोमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है- एक तरफ वो मैदान में टीम इंडिया को चीयर करती दिखीं और दूसरी ओर उनकी स्टैंड से पति के साथ तस्वीर भी तेजी से उनके फैंस के बीच वायरल हो रही है।
Queen @MsKajalAggarwal at #AUSvIND match ❤️😍#KajalAggarwal pic.twitter.com/T2JqQ2suU3
— Angel Kajal FC (@AngelKajalFC) November 6, 2025
पलक तिवारी-रणवीर अल्लाहबादिया भी आए नजर
काजल के अलावा फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में काम कर चुकीं पलक तिवारी भी टीम इंडिया को चीयर करती नजर आईं। इस दौरान पलक के साथ रणवीर अल्लाहबादिया भी दिखे। रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी साझा की जिसमें उन्होंने एक वीडियो साझा किया और बताया कि वो किंग कोहली के जन्मदिन के मौके पर यहां पहुंचे हैं।
काजल अग्रवाल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल अग्रवाल इस वक्त कुछ चुनिंदा महिला प्रधान फिल्मों पर ध्यान दे रही हैं। हाल ही में वह फिल्म 'सत्यभामा' में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने भगवंत केसरी में बालकृष्ण के साथ और कन्नप्पा में देवी पार्वती के रूप में खास उपस्थिति दर्ज कराई। सूत्रों के मुताबिक, काजल इस वक्त तीन से चार नई फिल्मों पर चर्चा कर रही हैं जिनमें उन्हें दमदार भूमिकाएं मिलने वाली हैं।