करण जौहर ने किया सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर का रिव्यू, फिल्म को लेकर कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी
Karan Johar Review Border 2 Trailer: वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब करण जौहर ने ट्रेलर का रिव्यू किया है। जानिए उन्होंने ट्रेलर के बारे में क्या कुछ कहा…
विस्तार
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर कल रिलीज हुआ। ट्रेलर जारी होने के बाद फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है। कई लोगों ने इस ट्रेलर की काफी तारीफ की है। अब निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी ‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर का रिव्यू किया है। उन्होंने फिल्म को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी भी की है।
करण ने ट्रेलर को बताया इमोशनल और देशभक्ति से भरपूर
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर को लेकर एक स्टोरी साझा की है। इस स्टोरी में करण ने ‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर की सराहना की है। फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की भविष्यवाणी करते हुए करण ने लिखा, ‘बॉर्डर 2 जबरदस्त ओपनिंग करेगी। इस ट्रेलर ने अपना काम बखूबी कर दिया है। ट्रेलर पूरी तरह से ड्रैमेटिक, देशभक्तिपूर्ण और इमोशनल कर देने वाला है। अनुराग सिंह अपनी बेहतरीन फॉर्म में हैं।’ करण ने आगे फिल्म के कलाकारों की भी तारीफ करते हुए लिखा, ‘सनी देओल अपनी जबरदस्त स्टार पावर से दहाड़ते हैं। वरुण धवन की खामोशी इतनी प्रभावशाली है कि वे उससे भी सशक्त संदेश देते हैं। दिलजीत दोसांझ शानदार और भावपूर्ण हैं। अहान शेट्टी की स्क्रीन पर दमदार मौजूदगी है। भूषण कुमार को बधाई।’
ट्रेलर में तीनों सेनाओं का दिखा शौर्य
ट्रेलर की शुरुआत सनी देओल के निडर होकर पाकिस्तानी टैंक की ओर देखने से होती है। इसके बाद वो एक फौजी के लिए बॉर्डर का मतलब समझाते हुए जोशीला भाषण देते हैं। इसके बाद ट्रेलर में एंट्री होती है फिल्म के बाकी कलाकारों वरुण धवन (थल सेना के सैनिक), दिलजीत दोसांझ (वायु सेना के सिपाही) और अहान शेट्टी (एक नौसेना अधिकारी) की। ‘बॉर्डर 2’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से प्रेरित है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारत की सेना की तीनों टुकड़ियों ने मिलकर युद्ध लड़ा था।
यह खबर भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस पर ‘जन नायकन’ को रिलीज करने की योजना बना रहे मेकर्स? कोर्ट की अगली सुनवाई पर टिकी हैं निगाहें
23 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ को जेपी दत्ता और टी-सीरीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के अलावा सोनम बाजवा, मोना सिंह, आन्या सिंह और मेधा राणा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।