Karva Chauth 2023: करवा चौथ पर चांदनी बन छाईं ये हसीनाएं, सोलह श्रृंगार से पति समेत फैंस को किया मंत्रमुग्ध
'करवा चौथ 2023' के अवसर पर मनोरंजन जगत की हसीनाएं बला की खूबसूरत लगी हैं। शिल्पा शेट्टी से लेकर कटरीना कैफ तक ने अपने फैशन सेंस से हर किसी का दिल जीत लिया है।
विस्तार
1 नवंबर, 2023 को पूरे देश ने करवा चौथ का त्योहार मनाया। वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी हर बार की तरह इस बार भी अपने पतियों के लिए सजती-संवरती नजर आईं। सुबह से भूखे पेट रहीं इन हसीनाओं ने अपने-अपने चांद का दीदार कर व्रत खोला। साथ ही हसीन तस्वीरों को साझा कर फैंस को कपल गोल देती नजर आई हैं। जहां इस अवसर कुछ हसीनाओं ने सुर्ख लाल जोड़ा चुना, तो कुछ अलग-अलग रंग के आउटफिट में फैशन ट्रेंड सेट करती दिखीं। आइए इन हसीनाओं के करवा चौथ 2023 लुक पर गौर फरमा लेते हैं-
कटरीना कैफ ने इस बार भी पति विक्की कौशल की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। साथ ही अभिनेत्री ने पति संग खास तस्वीर भी साझा की है। कटरीना लाल और नारंगी रंग की साड़ी में बला की खूबसूरत लगी हैं। वहीं, विक्की कौशल सफेद कुर्ता-पजामे में बेहद डैशिंग नजर आए हैं।
View this post on Instagram
करवा चौथ के पावन अवसर पर अभिनेता वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल संग रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं। इन फोटोज में नताशा बैंगनी रंग के आउटफिट में बेहद प्यारी लगी हैं। वहीं, वरुण धवन व्हाइट शर्ट, ब्लू जींस के साथ बैंगनी वेस्ट कोट पहन पत्नी संग ट्यूनिंग बिठाते देखे गए हैं। पोस्ट के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है, 'सभी लोगों को करवा चौथ की शुभकामनाएं। सभी के लिए सुरक्षा और शांति की कामना करता हूं। भारतीय नारी सब भारी। हालांकि, नताशा वास्तव में हल्की हैं इसलिए उन्हें अपनी गोद में बिठाना अच्छा लगता है।'
Farrey Trailer: ओटीटी के लिए बनी थी फिल्म ‘फर्रे’, सलमान की वजह से इसलिए पहुंच रही सिनेमाघरों में
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी ने करवा चौथ के अवसर पर बेहद प्यारी तस्वीर पोस्ट की है। इस फोटो में राज कुंद्रा व्हाइट अटायर के साथ ग्लासेस लगाए नजर आए हैं। वहीं, अभिनेत्री गुलाबी रंग की साड़ी के साथ सोने का हार पहने राज को निहारती हुई काफी खूबसूरत लगी हैं।
Harnaaz Sandhu: मिस यूनिवर्स के प्यार में गिरफ्तार हुए सारा अली खान के एक्स बॉयफ्रेंड, डेटिंग की अटकलें तेज
View this post on Instagram
परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के साथ शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मनाया है। जोड़े का यह सेलिब्रेशन देखते ही बन रहा है। अभिनेत्री ने अपने पहले करवा चौथ की तस्वीरें साझा कर फैंस का दिल जीत लिया है। फोटोज में परिणीति लाल रंग के सूट में बिल्कुल परी लग रही हैं। वहीं, राघव चड्ढा पीले कुर्ते के ऊपर ब्राउन वेस्ट कोट पहने बेहद स्मार्ट लगे हैं।
Rainbow Rishta: पहली अनस्क्रिप्टेड सीरीज 'रेनबो रिश्ता' का ट्रेलर रिलीज, 6 अनसुनी कहानियों से बनी है फिल्म
View this post on Instagram
टेलीविजन डीवा रुबीना दिलैक ने वीडियो कॉल पर अपने चांद का दीदार किया है। इस दौरान अभिनेत्री ग्रे कलर की ब्लैक बॉर्डर वाली साड़ी में हमेशा की तरह बेहद हसीन लगी हैं। साथ ही वीडियो में उनका बेबी बंप भी बखूबी फ्लॉन्ट हो रहा है। रुबीना को रेड वेलवेट केक खाकर व्रत खोलते देखा गया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में हैशटैग फॉरेवर लिखा है।
Shubh: 'चाहे मैं जो भी करूं...', इंदिरा गांधी की हत्या का मजाक उड़ाए जाने के आरोप पर शुभनीत ने तोड़ी चुप्पी
View this post on Instagram
अंकिता लोखंडे, 'बिग बॉस 17' का हिस्सा होने के बावजूद भी करवा चौथ का व्रत रखना नहीं भूली हैं। अभिनेत्री ने पति विक्की जैन के साथ खूबसूरत तस्वीरों की एक सीरीज साझा की है। इन फोटोज में अंकिता लाल रंग की प्रिटेंड साड़ी के साथ सोलह श्रृंगार में नजर आई हैं। साथ ही विक्की जैन सी-ग्रीन अटायर में अपनी खूबसूरत पत्नी को निहारते देखे गए हैं।
View this post on Instagram
भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने भी वीडियो कॉल पर अपने चांद का दीदार किया है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह चांद और पति का दीदार कर पूजा करती नजर आ रही हैं। इस दौरान मोनालिसा सुर्ख लाल जोड़े में काफी हसीन लगी हैं।
View this post on Instagram