'मम्मा नाइट आउट...', बेटी सरायाह के जन्म के बाद कियारा आडवाणी की सोशल मीडिया पर वापसी; फैंस हुए एक्साइटेड
Kiara Advani: बेटी साराया के जन्म के बाद आज कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपनी कई शानदार तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। यह तस्वीरें कियारा की नाइट आउट की हैं।
विस्तार
कियारा ने इंस्टाग्राम पर नारंगी रंग की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इस पोस्ट के साथ कियारा ने कैप्शन में लिखा, 'मम्माज नाइट आउट...'। कियारा की इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
कियारा की इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस बहुत खुश हैं और कमेंट्स कर अपनी राय पेश कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'हमारी 'की' वापस आ गई', एक और फैन ने लिखा, 'साराया की प्यारी मम्मी', एक और फैन ने लिखा, 'वाह, पुरानी कियारा वापस लौट आई।'
कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 15 जुलाई 2025 को बेटी का स्वागत किया। उन्होंने बेटी के छोटे-छोटे ऊनी मोजों की फोटो शेयर कर नाम बताया- 'साराया मल्होत्रा'। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमारी प्रार्थनाओं से, हमारी गोद में, हमारी राजकुमारी साराया मल्होत्रा।'
कियारा और सिद्धार्थ पहली बार ‘लस्ट स्टोरीज’ की पार्टी में मिले थे। साल 2021 में फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ काम किया, जहां उनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया। 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में शादी की। फैंस अब कियारा की आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। कथित तौर पर कियारा कन्नड़ एक्टर यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में नजर आ सकती हैं।
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने दुबई में मचाई धूम, 'झूमे जो पठान' पर किया डांस; बताया अपनी सफलता का राज