Sonu Nigam: 14 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा 'दीवाना तेरा' टूर, इन शहरों में गूजेंगी सोनू निगम की आवाज
Deewana Tera Tour: मशहूर गायक सोनू निगम 14 दिसंबर को गुवाहाटी में अपना पहला सोलो लाइव कॉन्सर्ट करेंगे। इसी दिन से उनका नया टूर 'दीवाना तेरा' शुरू हो रहा है।
विस्तार
सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की और लिखा, '14 दिसंबर, एक ऐसी रात जो गुवाहाटी कभी नहीं भूलेगी। सोनू निगम- दीवाना तेरा, लाइव।' यह कॉन्सर्ट 9 दिसंबर को गुवाहाटी में हुए पोस्ट मेलोन के शो के ठीक बाद हो रहा है।
सोनू निगम ने बताया कि गुवाहाटी से टूर शुरू करना उनके लिए बहुत खास और निजी फैसला है, क्योंकि यह शहर उनके बहुत करीबी दोस्त स्वर्गीय जुबीन गर्ग की यादों से जुड़ा है। ज़ुबीन के जाने से सोनू भी बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा कि असम के लोगों ने जुबीन गर्ग को जिस प्यार और सम्मान से याद किया, वैसा उन्होंने कहीं और नहीं देखा।
गुवाहाटी के बाद 'दीवाना तेरा' टूर इंदौर, जयपुर और लखनऊ में भी किया जाएगा। इस टूर में सोनू निगम अपने सबसे पसंदीदा गाने एक खास लाइव शो में गाएंगे। इस टूर से पहले सोनू ने अपने 52वें जन्मदिन पर 'सतरंगी रे' नाम का 7 शहरों का टूर किया था, जिसमें मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, पुणे, शिलांग और दिल्ली-NCR शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 'मम्मा नाइट आउट...', बेटी सरायाह के जन्म के बाद कियारा आडवाणी की सोशल मीडिया पर वापसी, फैंस हुए एक्साइटेड...