{"_id":"69394473991f9d3835038deb","slug":"dhurandhar-actor-gaurav-gera-reacts-to-praise-for-his-role-in-aditya-dhar-film-2025-12-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'मैं इसका इंतजार कर...' 'धुरंधर' में गौरव गेरा के अभिनय की हो रही प्रशंसा; एक्टर ने दी प्रतिक्रिया","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'मैं इसका इंतजार कर...' 'धुरंधर' में गौरव गेरा के अभिनय की हो रही प्रशंसा; एक्टर ने दी प्रतिक्रिया
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 10 Dec 2025 03:37 PM IST
सार
Dhurandhar Gaurav Gera: 'धुरंधर' में अपने किरदार के लिए मिल रहे प्यार को लेकर गौरव गेरा भावुक हो गए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
विज्ञापन
गौरव गेरा
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल कर रही है। छठे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 158.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म में गौरव गेरा ने मोहम्मद आलम का रोल निभाया है, जिसकी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस की तारीफों पर गौरव ने अपनी राय पेश की है।
Trending Videos
गौरव गेरा का किरदार
फिल्म 'धुरंधर' की सबसे बड़ी तारीफ इसके शानदार अभिनय और किरदारों के हैरतअंगेज लुक के लिए हो रही है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की वाहवाही के बाद अब सोशल मीडिया पर कॉमेडियन गौरव गेरा के अभिनय की तारीफ हो रही है। गौरव ने फिल्म में कराची के ल्यारी इलाके में जूस बेचने वाले बुजुर्ग मोहम्मद आलम का किरदार निभाया है। उनका यह बिल्कुल नया और अनजाना लुक देखकर दर्शक हैरान रह गए। फिल्म रिलीज होते ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
फिल्म 'धुरंधर' की सबसे बड़ी तारीफ इसके शानदार अभिनय और किरदारों के हैरतअंगेज लुक के लिए हो रही है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की वाहवाही के बाद अब सोशल मीडिया पर कॉमेडियन गौरव गेरा के अभिनय की तारीफ हो रही है। गौरव ने फिल्म में कराची के ल्यारी इलाके में जूस बेचने वाले बुजुर्ग मोहम्मद आलम का किरदार निभाया है। उनका यह बिल्कुल नया और अनजाना लुक देखकर दर्शक हैरान रह गए। फिल्म रिलीज होते ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरव की प्रतिक्रिया
जूम को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैंने ऑनलाइन सारे कमेंट्स पढ़े। कुछ कमेंट पढ़कर तो मेरी आंखें भर आईं। इतना प्यार मिल रहा है, यह मेरे लिए बहुत खास पल है, और मैं लंबे समय से ऐसे मौके का इंतजार कर रहा था।'
जूम को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैंने ऑनलाइन सारे कमेंट्स पढ़े। कुछ कमेंट पढ़कर तो मेरी आंखें भर आईं। इतना प्यार मिल रहा है, यह मेरे लिए बहुत खास पल है, और मैं लंबे समय से ऐसे मौके का इंतजार कर रहा था।'
'धुरंधर' से मिला नया मौका
गौरव ने बताया कि 'जस्सी जैसी कोई नहीं' और 'छुटकी' जैसे कॉमेडी रोल करने के बाद वो हमेशा एक गंभीर और अलग तरह के किरदार की तलाश में थे। उन्होंने कहा, 'अभिनेता कभी-कभी एक ही तरह के रोल में फंस जाता है। 'धुरंधर' ने मुझे वह आजादी दी कि मैं अपना एकदम नया पक्ष दिखा सकूं।'
गौरव ने बताया कि 'जस्सी जैसी कोई नहीं' और 'छुटकी' जैसे कॉमेडी रोल करने के बाद वो हमेशा एक गंभीर और अलग तरह के किरदार की तलाश में थे। उन्होंने कहा, 'अभिनेता कभी-कभी एक ही तरह के रोल में फंस जाता है। 'धुरंधर' ने मुझे वह आजादी दी कि मैं अपना एकदम नया पक्ष दिखा सकूं।'
लुक के बारे में गौरव की राय
अपने बुजुर्ग लुक के बारे में हंसते हुए गौरव ने कहा, 'लोगों को मेरी असली उम्र का अंदाजा ही नहीं है। फिल्म में बाल छोटे कर दिए, सफेद दाढ़ी रखी। अब लोगों ने मुझे असली रूप में देख ही लिया।'
अपने बुजुर्ग लुक के बारे में हंसते हुए गौरव ने कहा, 'लोगों को मेरी असली उम्र का अंदाजा ही नहीं है। फिल्म में बाल छोटे कर दिए, सफेद दाढ़ी रखी। अब लोगों ने मुझे असली रूप में देख ही लिया।'
'धुरंधर' के बारे में
फिल्म 'धुरंधर' में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और गौरव गेरा जैसे कई बड़े कलाकार हैं। इस शानदार सफलता के बाद मेकर्स ने ऐलान कर दिया है कि 'धुरंधर 2' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगी।
यह भी पढ़ें: 'मम्मा नाइट आउट...', बेटी सरायाह के जन्म के बाद कियारा आडवाणी की सोशल मीडिया पर वापसी, फैंस हुए एक्साइटेड..
फिल्म 'धुरंधर' में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और गौरव गेरा जैसे कई बड़े कलाकार हैं। इस शानदार सफलता के बाद मेकर्स ने ऐलान कर दिया है कि 'धुरंधर 2' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगी।
यह भी पढ़ें: 'मम्मा नाइट आउट...', बेटी सरायाह के जन्म के बाद कियारा आडवाणी की सोशल मीडिया पर वापसी, फैंस हुए एक्साइटेड..