सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Dhurandhar Craze In Pakistan People Dance On Title Track Of The Film In A Wedding Video Viral

Dhurandhar: ‘धुरंधर’ के गाने पर थिरके पाकिस्तानी, शादी का वीडियो वायरल; यूजर्स बोले- 'एक बार मूवी भी देख लेना'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 10 Dec 2025 03:33 PM IST
सार

Pakistani Dance On Dhurandhar Title Track: आदित्य धर की नई रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ लगातार प्रशंसा बटोर रही है। फिल्म की लोकप्रियता सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी देखने को मिल रही है। अब पाकिस्तान से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ‘धुरंधर’ का क्रेज देखने को मिल रहा है। देखिए वीडियो में क्या है खास…

विज्ञापन
Dhurandhar Craze In Pakistan People Dance On Title Track Of The Film In A Wedding Video Viral
धुरंधर के गाने पर पाकिस्तान में हुआ डांस - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रणवीर सिंह की मल्टीस्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म की कहानी, एक्टिंग और गानों की चारों तरफ चर्चा हो रही है। लेकिन अब ऐसा लगता है कि ‘धुरंधर’ का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी काफी है। पाकिस्तान से एक वीडियो वायरल है, जिसमें ‘धुरंधर’ के गाने पर जमकर डांस हो रहा है।

Trending Videos

तीन लड़कों ने किया जबरदस्त डांस
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो किसी शादी समारोह का मालूम पड़ता है। वीडियो में तीन लड़के ‘धुरंधर’ के टाइटल ट्रैक ‘जोगी’ पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखता है कि आसपास जमीन पर लोग बैठे हैं और बीच में तीन लड़के काले कपड़ों में आंखों पर ब्लैक चश्मा लगाकर ‘धुरंधर’ के गाने पर परफॉर्मेंस दे रहे हैं। ये तीनों लड़के जबरदस्त डांस कर रहे हैं और वहां मौजूद लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को अब्दुल्ला रफीक नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by M Abdullah Rafique (@abdullahrafiquee)


 

यूजर्स बोले- बॉर्डर पार भी धुरंधर की धूम
इस वायरल वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। लोग जबरदस्त डांस की भी तारीफ कर रहे हैं। वीडियो को अब तक 1 लाख 32 हजार 142 लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं इस वीडियो पर भारतीय फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कई फैंस ने जहां पाकिस्तान के लोगों से फिल्म भी देखने की बात कही। तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि बॉर्डर पार भी धुरंधर की धूम है। जबकि एक यूजर ने कहा कि पाकिस्तानी यहां भी इंडिया को ही कॉपी कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'लगता है पता नहीं है इन्हें कि फिल्म किस बारे में है।' जबकि एक ने कहा कि कितना भी हमसे जलो, लेकिन वाइब हम ही लोग तुम्हारी सेट करवाते हैं।







यह खबर भी पढ़ेंः क्या 'धुरंधर' में अक्षय ने कॉपी किए पिता विनोद खन्ना के डांस स्टेप्स? वायरल वीडियो के बाद छिड़ी बहस

बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ की बात करें तो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस स्पाई-थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रखा है। फिल्म ने सिर्फ पांच दिनों में ही 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ देश में घटी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म में देश में घटी अलग-अलग घटनाओं को दिखाया गया है। ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह ने भारतीय जासूस की भूमिका निभाई है। रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed