शाहरुख खान ने दुबई में मचाई धूम, 'झूमे जो पठान' पर किया डांस; बताया अपनी सफलता का राज
Shah Rukh Khan: किंग खान का जादू दुबई एक्सपो सिटी में देखने को मिला। जहां पर उन्होंने अपने अंदाज से 6,000 से ज्यादा प्रशंसकों का दिल जीत लिया। इस इवेंट के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
विस्तार
दुबई के इस इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें शाहरुख अपनी फिल्मों के मशहूर डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपना प्रसिद्ध डायलॉग 'क क क किरन' बोला। एक दूसरे वीडियो में उनकी किंग स्टाइल एंट्री दिखी। तीसरे वीडियो में शाहरुख ‘झूमे जो पठान’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ पूरा हॉल झूमता नजर आ रहा है।
SRK Performing On Jhoome Jo Pathaan At @danubeprop event In Dubai🇦🇪#SRK #Shahrukhkhan #dubai pic.twitter.com/xd8Q9MfKBJ
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 9, 2025
शाहरुख ने वहां मौजूद फैंस से दिल खोलकर बात की। उन्होंने कहा, 'यहां तो ऐसा लग रहा है जैसे कोई कॉन्सर्ट चल रहा हो।' शाहरुख ने अपने फैंस का दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा, 'मुझे स्टार बनाने के लिए धन्यवाद।' वहां पर मौजूद लोगों को शाहरुख ने खास सलाह देते हुए कहा, 'जिंदगी में अगर कुछ बदलना है- पैसा, खुशी या भावनाएं तो इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। अपना बेस्ट दीजिए।'
शाहरुख ने अपनी कामयाबी का राज बताते हुए कहा, 'मैं अल्लाह पर पूरा यकीन रखता हूं। मेरी सारी सफलता कड़ी मेहनत की वजह से है। पैसा कभी मकसद नहीं रहा।'
शाहरुख जल्द ही फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे। इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन समेत कई बड़े सितारे नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या 'धुरंधर' में अक्षय ने कॉपी किए पिता विनोद खन्ना के डांस स्टेप्स? वायरल वीडियो के बाद छिड़ी बहस