‘हर फिल्म अलग होती है’, कृति सेनन नहीं लेती बॉक्स ऑफिस नंबर्स का दबाव; ‘कॉकटेल 2’ को लेकर कही ये बात
Kriti Sanon On Cocktail 2: कृति सेनन अपनी आगामी फिल्म ‘कॉकटेल 2’ को लेकर चर्चाओं में हैं। ‘तेरे इश्क में’ की सफलता के बाद अब ‘कॉकटेल 2’ पर भी अच्छे प्रदर्शन का दबाव है। जानिए बॉक्स ऑफिस नंबर और दबाव को लेकर कृति ने क्या कुछ कहा…
विस्तार
कृति सेनन बॉलीवुड में अपने करियर के 11 साल पूरे कर चुकी हैं। इन 11 साल में कृति कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। साथ ही उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी हैं। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘तेरे इश्क में’ भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। वहीं फिल्म में उनके अभिनय की भी काफी तारीफ हुई। अब कृति नए साल में अपनी आगामी फिल्म ‘कॉकटेल 2’ के साथ प्रवेश कर रही हैं। यह उनकी 20वीं फिल्म भी है। इस मौके पर कृति ने ‘कॉकटेल 2’ को लेकर बात की और साथ ही बताया कि क्या फिल्मों की सफलता उनके ऊपर दबाव डालती है या नहीं।
मैं किसी भी तरह का दबाव नहीं लेती
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान कृति ने बॉक्स ऑफिस नंबर के प्रेशर के बारे में बात की। एक फिल्म की सफलता क्या दूसरी फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर के आंकड़ो को लेकर दबाव बनाती है? अभिनेत्री ने कहा कि वो अपने ऊपर किसी भी तरह का दबाव नहीं लेती है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा दबाव नहीं लेती। हर फिल्म अलग होती है, आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि हर फिल्म एक ही तरह के दर्शकों को आकर्षित करेगी।
आगे ‘कॉकटेल 2’ को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि ‘कॉकटेल 2’ के दर्शक ‘तेरे इश्क में’ से बिल्कुल अलग हैं। आप बस कड़ी मेहनत और पूरी ईमानदारी से काम कर सकते हैं। आपको हर फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है। इसके अलावा बाकी सब हमारे हाथ में नहीं है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता को प्रभावित करने वाले कई और कारण भी होते हैं। इसलिए मैं वह दबाव नहीं लेना चाहती। मैं अपने फिल्म निर्माताओं पर भी वह दबाव नहीं डालती। बल्कि मैं बस इस प्रक्रिया का आनंद लेती हूं। मैं उत्साहित हूं।
अलग तरह का सीक्वल है ‘कॉकटेल 2’
इससे पहले एक इंटरव्यू में बात करते हुए कृति ने ‘कॉकटेल 2’ के बारे में बताया था कि ‘कॉकटेल 2’ बिल्कुल सही समय पर बनी। मुझे इसकी बहुत चाह थी। मैं एक रोमांटिक कॉमेडी की उस युवा, शहरी और मजेदार दुनिया में कदम रखना चाहती थी। बेशक यह एक सीक्वल है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक अलग माहौल का सीक्वल है। कहानी पूरी तरह से अलग है, किरदार पूरी तरह से अलग हैं और उनकी पृष्ठभूमि भी पूरी तरह से अलग है।
‘तेरे इश्क में’ में हुई कृति के अभिनय की तारीफ
कृति आखिरी बार आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ‘तेरे इश्क में’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ धनुष प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। यह एक पैशनेट लव स्टोरी है, जिसमें कृति ने मुक्ति नाम का किरदार निभाया है। फिल्म में कृति के अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार किया है।
‘कॉकटेल 2’ में शाहिद और रश्मिका के साथ नजर आएंगी कृति
होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित ‘कॉकटेल 2’ में कृति सेनन के साथ शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह 2012 में आई ‘कॉकटेल’ की सीक्वल है। इसमें सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आई थीं। इस फिल्म को पसंद किया गया था।