Tere Ishk Mein: ‘तेरे इश्क में’ के टीजर में दिखीं कृति सेनन, सोशल मीडिया यूजर बोले-डायलॉग रोंगटे खड़े करते हैं
आनंद एल रॉय निर्देशित फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का दूसरा टीजर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में एक्टर धनुष के अपोजिट कृति सेनन नजर आएंगी, इस बात से पर्दा उठा गया है। टीजर में कृति सेनन का अंदाज ऑडियंस को काफी पसंद आया है। क्या रहा सोशल मीडिया पर ऑडियंस, कृति सेनन के फैंस का रिएक्शन, जानिए।

विस्तार
फिल्म ‘रांझणा’ बनाने वाले डायरेक्टर आनंद एल रॉय एक बार अलग किस्म की लव स्टोरी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। आनंद ने फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में फिल्म ‘रांझणा’ के हीरो धनुष को रिपीट किया है। लेकिन इस बार हीरोइन नई हैं। फिल्म में लीड एक्ट्रेस कृति सेनन हैं। हाल ही में फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज हुआ। पहले टीजर में धनुष का फिल्म में कैसा लुक और किरदार होगा, इसकी झलक मिली। वहीं दूसरे टीजर में कृति सेनन के किरदार का अंदाज दर्शकों को हो गया। कृति की टीजर में झलक देखकर, उनका अंदाज देखकर कई फैंस उनको सराहा रहे हैं। जानिए, सोशल मीडिया पर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ और धनुष, कृति सेनन को लेकर क्या रिएक्शन रहा।

कृति का अंदाज पसंद आया
यूट्यूब पर ‘तेरे इश्क में’ के दूसरे टीजर को रिलीज हुए कुछ ही घंटे गुजरे हैं। इस टीजर को 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कृति के कहे डायलॉग, उनका इंटेंस लुक दर्शकों को काफी भा गया। यूट्यूब के कमेंट सेक्शन में एक यूजर लिखता है- ‘यह जादू की तरह है। बैकग्राउंड में बजने वाला सोलफुल म्यूजिक इस फिल्म को एक मास्टर पीस बना रहा है। यह एक अलग तरह की प्रेम कहानी लग रही है। कृति इस कहानी के लिए बिल्कुल सही च्वाइस है।’ वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘कृति की आवाज में दमदार डायलॉग सुनकर रोंगटे खड़े हो गए।’ टीजर में कृति की आवाज में एक डायलॉग सुनाई देता है-‘तुम मंदिरों में, शिवालयों में पटक लो माथा, 'मुक्ति' मिल ही जाए यह जरूरी तो नहीं।’ यही डायलॉग कई दर्शकों को पसंद आ रहा है।
धनुष-कृति की जोड़ी के लिए डायरेक्टर की तारीफ
कुछ यूजर्स धनुष और कृति सेनन को लेकर ‘तेरे इश्क में’ बनाने के लिए डायरेक्टर आनंद एल रॉय की तारीफ कर रहे हैं। वह धनुष, कृति और आनंद एल रॉय की टीम को फिल्म का बेस्ट कॉम्बिनेशन बता रहे हैं। आनंद एल रॉय अपनी फिल्मों में हटकर जोड़ी बनाने के लिए जाने जाते हैं, फिल्म ‘रांझणा’ में भी उन्होंने साउथ एक्टर धनुष और सोनम कपूर की जोड़ी बनाई थी, जिसे दर्शकों ने पसंद किया।
रहमान का म्यूजिक है फिल्म की जान
एक तरफ कुछ यूजर्स डायरेक्टर आनंद एल रॉय, कृति सेनन और धनुष की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट इसका म्यूजिक है। इस फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने तैयार किया है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि फिल्म की कहानी को रहमान का म्यूजिक एक अलग लेवल पर लेकर जा रहा है।

फिल्म रांझणा से होने लगी तुलना
फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को बनाने वाले मेकर्स ‘रांझणा’ फिल्म से भी जुड़े थे। फिल्म ‘रांझणा (2013)’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी, इस फिल्म की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है। ऐसे में कुछ दर्शकों का कहना है कि फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टीजर जरूर अच्छा लग रहा है लेकिन वह चाहते हैं जो खूबसूरती फिल्म रांझणा में थी, वह कहीं गुम ना हो जाए।