'प्यार था, है और हमेशा करता रहूंगा'; स्टेबिन की हुईं नूपुर सेनन; फैंस के साथ शेयर कीं शादी की झलकियां
Nupur Sanon Stebin Ben Wedding: कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी हो गई है। आज रविवार 11 जनवरी को उन्होंने सिंगर स्टेबिन बेन के साथ क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की है। कपल ने फैंस के साथ तस्वीरें साझा की हैं।
विस्तार
अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने स्टेबिन बेन के साथ उदयपुर में शादी रचाई है। एक शाही आयोजन मे कपल ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ एक-दूजे का हाथ थामा है। स्टेबिन और नूपुर ने एक साझा इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। स्टेबिन ने नूपुर के लिए एक खूबसूरत नोट लिखा है।
स्टेबिन ने नूपुर के लिए क्या लिखा?
नूपुर और स्टेबिन ने संयुक्त इंस्टाग्राम अकाउंट से आज रविवार को एक पोस्ट शेयर किया है। दोनों दूल्हा-दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। तस्वीरों के साथ स्टेबिन ने कैप्शन लिखा है, 'मैंने प्यार किया, करता हूं, और करता रहूंगा, हमेशा और हमेशा के लिए'।
सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं
स्टेबिन बेन औ नूपुर सेनन की शादी की तस्वीरों पर सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स की झड़ी लग गई है। सभी नव-विवाहित जोड़ी को बधाई दे रहे हैं। मौनी रॉय से लेकर अर्जुन बिजलानी और रुबिना दिलैक तमाम सेलेब्स ने रिएक्शन दिए हैं। मौनी रॉय और दिशा पाटनी भी नूपुर और स्टेबिन की शादी में शिरकत करने उदयपुर पहुंचीं।
व्हाइट गाउन में खूबसूरत लगीं नूपुर सेनन
सामने आईं शादी की तस्वीरों में कृति सेनन की बहन नूपुर व्हाइट कलर के वेडिंग गाउन में नजर आईं। वहीं, स्टेबिन ने भी मैचिंग कलर के आउटफिट पहने। शादी की रस्मों के बाद केक कटिंग प्रोग्राम रखा गया। कपल ने साथ में केक काटा। इस मौके पर कृति सेनन काफी इमोशनल दिखीं। कृति के साथ परिवार के लोग और दोस्त भी स्टेबिन औ नूपुर के लिए तालियां बजाते नजर आए।
बहन के लिए कृति सेनन बनीं ब्राइड मेड
वायरल वीडियो में कृति सेनन अपनी बहन के लिए ब्राइड मेड बनी हैं। क्रिश्चियन शादी के रीति-रिवाजों में ब्राइड मेड वह लड़की होती है, जो दुल्हन को हर काम में सपोर्ट करती है। कृति ने भी बहन का फर्ज निभाया, नूपुर के लिए ब्राइड मेड बनीं। कृति सेनन का लुक भी नूपुर की शादी में काफी एलीगेंट नजर आया।