KRK: केआरके ने की बॉलीवुड फिल्मों के लिए अनोखा नियम बनाने की अपील, बोले- मुनाफे का 80 प्रतिशत सरकार को जाए
बॉलीवुड को लेकर अधिकतर आलोचनात्मक प्रतिक्रिया देने वाले केआरके ने अब बॉलीवुड फिल्मों के मुनाफे को लेकर सरकार से एक अनोखा नियम बनाने की अपील की है।

विस्तार
कमाल आर खान को उनके विवादित बोल के लिए जाना जाता है। वह अक्सर बॉलीवुड में सितारों से लेकर निर्माता, निर्देशकों पर भी कटाक्ष करते रहते हैं। केआरके ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर कुछ न कुछ ऐसा जरूर कहते नजर आते हैं जिसमें परोक्ष या अपरोक्ष रूप से बॉलीवुड की आलोचना होती है। इसके अलावा वह फिल्मों का सेल्फ रिव्यू भी करते नजर आते हैं। अब केआरके ने बॉलीवुड के लिए सरकार से एक और अनोखा नियम बनाने की अपील की है और इसी के साथ करण जौहर पर तंज भी कसा है।

करण जौहर को लेकर कसा तंज
निर्माता करण जौहर द्वारा पोषित, अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और आलिया, रणबीर, अमिताभ, नागार्जुन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने साल 2022 में शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और फिल्म जबरदस्त रूप से सफल हुई, हालांकि इस दौरान कमाल आर खान यानी केआरके अक्सर यह कहते दिखे कि फिल्म का कलेक्शन नकली है। अब इसी पर एक बार फिर से कटाक्ष करते हुए केआरके ने ट्वीट किया है।
सरकार से की बॉलीवुड के लिए ये नियम बनाने की अपील
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सरकार को यह नियम बनाना चाहिए कि एक निर्माता को एक फिल्म से अधिकतम 20% लाभ मिलेगा और अन्य सभी लाभ राशि सरकार को जाएगी। फिर स्वतः ही प्रत्येक निर्माता अपनी फिल्म को सुपरफ्लॉप कहने लगेगा। करण जौहर 'ब्रह्मास्त्र' को ऑल टाइम डिजास्टर कहेंगे, जो सच है।"
केआरके के ट्वीट पर मिली ऐसी प्रतिक्रिया
कमाल आर खान के इस ट्वीट पर यूजर्स मिली जुली प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने केआरके के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "सरकार को क्यों चाहिए। फिल्म व्यवसाय में शामिल हों? क्या वे भी निवेश कर रहे हैं? चापलूसी की हद है भाई…।" वहीं दूसरे ने लिखा, "20% देने की आवश्यकता नहीं है, इसके बजाय घोषित राशि पर कॉरपोरेट्स पर लागू आयकर लगाया जाएगा। मुझे लगता है कि पर्याप्त है।"