सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Mirzapur The Film Update Share By Production House Source Says Its Not Part Of Web Series

‘मिर्जापुर-द फिल्म’ वेब सीरीज का पार्ट नहीं, सेंसर बोर्ड की कसौटी पर परखी जाएगी; जानिए क्या कुछ होगा अलग?

Kiran Jain किरण जैन
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:43 PM IST
विज्ञापन
सार

Mirzapur The Film: मशहूर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के मेकर्स इसे फिल्म के तौर पर पेश करने जा रहे हैं। इसे लेकर लंबे समय से फैंस के बीच उत्सुकता है कि क्या इसमें सीरीज के आगे की कहानी होगी ? या फिर कुछ नया पेश किया जाएगा। 

Mirzapur The Film Update Share By Production House Source Says Its Not Part Of Web Series
‘मिर्जापुर-द फिल्म’ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाल ही में अमर उजाला ने ‘मिर्जापुर’ फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र से बातचीत की। सूत्र ने कहा, ‘यह फिल्म मिर्जापुर वेब सीरीज का अगला पार्ट नहीं है। इसे शुरू से एक फीचर फिल्म की तरह बनाया गया है। कहानी भले ही मिर्जापुर की दुनिया की है, लेकिन इसकी प्रस्तुति और गति पूरी तरह से थिएटर के दर्शकों को ध्यान में रखकर तय की गई है। मेकर्स नहीं चाहते कि दर्शक इसे वेब सीरीज का हिस्सा समझकर देखें, बल्कि यह एक स्वतंत्र सिनेमैटिक अनुभव है।’

Trending Videos

बनारस से हुई शूटिंग की शुरुआत
इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 में बनारस से शुरू हुई थी। सूत्र बताते हैं, ‘बनारस से शूट शुरू करना सिर्फ एक क्रिएटिव फैसला नहीं था, बल्कि कहानी की जरूरत भी थी। मिर्जापुर की पहचान, उसकी भाषा और उसका माहौल वहीं से आता है, इसलिए शुरुआत उसी जमीन से की गई। बनारस की लोकेशन को फिल्म में प्रमुखता से दिखाया गया है और इसे सिर्फ बैकड्रॉप की तरह इस्तेमाल नहीं किया गया।’

विज्ञापन
विज्ञापन

मुंबई में शूट होगा फाइनल शेड्यूल
बनारस के बाद यूनिट दिसंबर महीने में जैसलमेर पहुंची। इस शेड्यूल को फिल्म के स्केल के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, ‘जैसलमेर का शेड्यूल बड़ा था। वहां ऐसे सीन शूट किए गए हैं, जो विजुअली इस फिल्म को वेब सीरीज से अलग बनाते हैं। कहानी को थोड़ा और विस्तार देने के लिए इस लोकेशन का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद फिल्म का आखिरी और फाइनल शेड्यूल मुंबई में रखा गया। मुंबई में इनडोर और क्लोज्ड लोकेशन वाले सीन शूट किए गए हैं। यहीं कहानी को उसका फाइनल शेप मिलता है।’

Mirzapur The Film Update Share By Production House Source Says Its Not Part Of Web Series
'मिर्जापुर द फिल्म' - फोटो : इंस्टाग्राम

जनवरी अंत तक पूरी होगी शूटिंग 
प्रोडक्शन से मिल रही जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग इन दिनों अंतिम चरण में है। सूत्र कहते हैं, ‘अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो जनवरी अंत तक शूटिंग पूरी तरह खत्म हो जाएगा। इसके बाद फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन चालू होगा।’

CBFC सर्टिफिकेशन पर भी रहेगी नजर
सूत्र बताते हैं कि फिल्म का CBFC सर्टिफिकेट काफी अहम रहेगा। वो बताते हैं कि वेब सीरीज में भाषा को लेकर ज्यादा छूट रहती है, इसलिए वहां गाली-गलौज ज्यादा थी पर फिल्म में भाषा और हिंसा दोनों को सीमित रखा गया है। 

Mirzapur The Film Update Share By Production House Source Says Its Not Part Of Web Series
जितेंद्र कुमार - फोटो : एक्स (ट्विटर)

जीतेंद्र का किरदार एकदम नया
वहीं मेकर्स ने मिर्जापुर फिल्म में कुछ नए किरदार भी जोड़े हैं। इस बारे में बात करते हुए सूत्र ने बताया, ‘जीतेंद्र का किरदार पूरी तरह नया है, लेकिन उसका इमोशनल स्पेस वही है जो वेब सीरीज में बबलू पंडित के किरदार का था। उस किरदार को विक्रांत मैसी ने निभाया था। वहीं मोहित मलिक को फिल्म में एक अहम निगेटिव रोल के लिए कास्ट किया गया है। उनका किरदार काफी इंटेंस होगा।

‘मिर्जापुर’ सीजन 4 का क्या होगा भविष्य? 
‘मिर्जापुर’ सीरीज के सीजन 4 के फ्यूचर पर बात करते हुए सूत्र ने आखिर में कहा, ‘अभी सीरीज लिखी जा रही है, लेकिन शूटिंग और रिलीज का फैसला बाद में लिया जाएगा। फिलहाल पूरा फोकस फिल्म पर है। वैसे सीजन 4 इस फ्रैंचाइजी का आखिरी सीजन होगा। मेकर्स का मकसद साफ है, वे मिर्जापुर को सिर्फ OTT तक सीमित न रखकर बड़े पर्दे पर भी मजबूती से स्थापित करना चाहते हैं।’ 


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed