'मिशन कश्मीर' के 25 साल पूरे, विधु विनोद चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो; ऋतिक और संजय दत्त को लेकर यह बोले फैंस
25 Years Of Hrithik Roshan: फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी मशहूर फिल्म 'मिशन कश्मीर' के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर एक इमोशनल नोट लिखा।
विस्तार
विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म 'मिशन कश्मीर' का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ''25 साल बाद भी, #MissionKashmir 'मिशन कश्मीर' की खूबसूरती और भावनाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। एक शानदार नजरिए को उकेरने वाली इस सदाबहार क्लासिक फिल्म को सलाम।'
A post shared by Vidhu Vinod Chopra Films (@vidhuvinodchoprafilms)
अल्ताफ और सूफिया की प्रेम कहानी दिखाती है, जो सिखाती है कि दुख में भी प्यार सबसे बड़ा मिशन है। यह फिल्म कश्मीर के संघर्ष पर आधारित है और आतंकवाद, बदला और युद्ध से प्रभावित बच्चों के दर्द को दर्शाती है। कहानी अल्ताफ खान नाम के एक लड़के की है, जिसका परिवार एक पुलिस कार्रवाई में गलती से मारा जाता है। उसे पुलिस अधिकारी इनायत खान गोद लेता है। जब अल्ताफ को सच पता चलता है, वह भागकर आतंकवाद में शामिल हो जाता है। बाद में वह एक ऐसे मिशन पर लौटता है, जो उसे अपने अतीत से जोड़ता है।
यह भी पढ़ें: रोमांटिक फिल्म बनाना चाहते हैं अमर कौशिक, हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को लेकर कही यह बात, बोले- 'अभी तो 80 साल...'
विधु विनोद चोपड़ा 'परिंदा', '1942: लव स्टोरी' और '12वीं फेल' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 'मुन्ना भाई' सीरीज, '3 इडियट्स', 'पीके' और 'संजू' जैसी फिल्में भी बनाईं। '12वीं फेल' मनोज कुमार शर्मा की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो गरीबी से निकलकर भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी बने। फिल्म में विक्रांत, मेधा शंकर और बाकी कलाकार हैं। यह यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों छात्रों की प्रेरक कहानी है।
यह भी पढ़ें: 'मिर्जापुर द फिल्म' में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जानकारी; लिखा- 'यकीन नहीं हो रहा'