Sitaare Zameen Par: 'सितारे जमीन पर' देख नम हुईं सांसद शशि थरूर की आंखें, आमिर खान की तारीफ में कही ये बात
MP Shashi Tharoor Reaction On Sitaare Zameen Par Movie: अभिनेता आमिर खान इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर तारीफ बटोर रहे हैं। हाल ही में सांसद शशि थरूर ने यह फिल्म देखी और अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विस्तार
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसकी दिल छू लेने वाली इमोशनल कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। आज शुक्रवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आमिर खान की यह फिल्म देखी। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल को छू लेने वाली फिल्म है।

फिल्म देखकर सीखने को मिलेगा
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फिल्म 'सितारे जमीन पर' देखने के बाद शशि थरूर ने कहा, 'यह एक भावनात्मक और दिल को छू लेने वाली फिल्म है। यह बहुत कुछ सिखाती है। आमिर के सभी अभिनय बेहतरीन हैं, इसलिए मुझे इससे कम की उम्मीद नहीं थी। फिल्म में उनका अभिनय अव्वल दर्जे का है। मुझे कहानी भी पसंद आई। यह अच्छी तरह लिखी गई। जो कोई भी यह फिल्म देखेगा, उसे न सिर्फ अच्छा लगेगा, बल्कि वह बहुत कुछ सीखेगा भी'।
#WATCH | Delhi | On organising the screening for the movie 'Sitaare Zameen Par', Congress MP Shashi Tharoor says, "It is an emotional and heartwarming movie. It teaches a lot. All of Amir's performances are great, so I expected nothing less. His acting was first-class in the… https://t.co/TRnaQTA1gz pic.twitter.com/n26VL0j1k6
— ANI (@ANI) June 27, 2025
फिल्म देख नम हुईं शशि थरूर की आंखें
आज शुक्रवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इसमें शशि थरूर के अलावा कई राजदूत भी शामिल हुए। इस दौरान अभिनेता आमिर खान भी उपस्थित रहे। स्क्रीनिंग के बाद आमिर खान ने कहा, 'फिल्म देखने के बाद शशि थरूर की आंखें अभी भी नम हैं... (फिल्म की कमाई) के बारे में भूल जाइए, इससे दिल खुश हो जाना चाहिए'।
Harshvardhan Rane: ओमंग कुमार की फिल्म के लिए जमकर पसीना बहा रहे हर्षवर्धन, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग
आमिर की आंखों में आए आंसू
वहीं, एमपी शशि थरूर ने कहा, 'स्क्रीनिंग में शामिल हुए कई राजदूतों ने फिल्म देखने के लिए वहां आने पर खुशी जताई। लोकसभा के एक कर्मचारी अपनी दिव्यांग बेटी के साथ आए। फिल्म देखते समय उसकी मुस्कान देखकर आमिर खान की आंखों में आंसू आ गए'। बता दें कि 20 जून को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसमें जेनेलिया देशमुख भी अहम रोल में हैं।