Nakuul Mehta: नकुल मेहता ने खुद को बताया भाग्यशाली, 'डू यू वाना पार्टनर' के को-स्टार्स को लेकर कही यह बात
Do You Wanna Partner: लोकप्रिय टीवी अभिनेता नकुल मेहता की कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' आज ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। 'डू यू वाना पार्टनर' को लेकर नकुल ने अहम बात कही है।

विस्तार

नकुल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे टीवी के सामने बैठे हैं और उनका शो बैकग्राउंड में दिख रहा है। नकुल ने लिखा कि यह उनकी पहली ओरिजिनल सीरीज है, जो प्राइम वीडियो और धर्माटिक एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर बनी है। उन्होंने दर्शकों से शो देखने की अपील की और वादा किया कि वे उनके समय को महत्व देंगे। उन्होंने लिखा, 'वे इस शो में कई प्रतिभाशाली महिलाओं और पुरुषों के साथ काम करके खुद को भाग्यशाली मानते हैं। नकुल ने अपने सह-कलाकारों की तारीफ की और कहा कि उनके साथ काम करना शानदार अनुभव रहा।'
नकुल ने आगे लिखा, 'मुझे आपके साथ यह साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मेरे पास एक बिल्कुल नई ओरिजिनल सीरीज है, जिसका प्रीमियर आज से हो रहा है। क्या आप पार्टनर बनना चाहते हैं।' नकुल की इस पोस्ट पर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने उन्हें 'डू यू वाना पार्टनर' के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
नकुल ने फैंस से 'डू यू वाना पार्टनर' को देखने की गुजारिश की और साथ ही लिखा, 'मैं आपके समय को कभी हल्के में नहीं लूंगा, लेकिन अगर आप इसे पूरा देख लेते हैं, तो मैं वादा करता हूं कि यह मुझे बहुत खुश कर देगा। अगर आपको यह पसंद आया, तो हमें बताएं। बॉबी और नकुल को।'
'डू यू वाना पार्टनर' एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है। इसे कॉलिन डी' कुन्हा और अर्चित कुमार ने निर्देशित किया है। इसमें नकुल मेहता के अलावा तमन्ना भाटिया, डायना पेंटी, जावेद जाफरी, नीरज काबी, श्वेता तिवारी, रणविजय सिंह, सूफी मोतीवाला और इंद्रनील सेनगुप्ता जैसे कलाकार हैं। यह शो दो दोस्तों की कहानी है, जो पुरुष-प्रधान उद्योग में एक क्राफ्ट बियर स्टार्टअप शुरू करते हैं। इस शो का प्रीमियर आज 12 सितंबर 2025 को ओटीटी पर रिलीज हुआ है।
यह भी पढ़ें: Shraddha Arya: श्रद्धा आर्या ने अपनी सहेली और एक्ट्रेस अंजुम फकीह को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा प्यारा नोट