सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Salman Khan Supporting Kunickaa Sadanand In Bigg Boss 19 Actress Son Ayaan Lall Share Truth

Bigg Boss 19: कुनिका के बेटे अयान ने सलमान खान के सपोर्ट पर तोड़ी चुप्पी, बोले- नीयत सही है तो वे मदद करने से…

Kiran Jain किरण जैन
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:51 PM IST
विज्ञापन
सार

Kunickaa Sadanand Son Ayaan Lall Interview: इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ में 90 के दशक की एक चर्चित अदाकारा कुनिका सदानंद भी नजर आ रही हैं। वह शो के होस्ट सलमान खान की पुरानी जानकार हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सलमान खान कुनिका और उनके परिवार को लेकर बायस्ड हैं। अमर उजाला से एक खास बातचीत में कुनिका के बेटे अयान लाल ने इस आरोप पर चुप्पी तोड़ी है?

Salman Khan Supporting Kunickaa Sadanand In Bigg Boss 19 Actress Son Ayaan Lall Share Truth
अयान लाल और कुनिका सदानंद - फोटो : इंस्टाग्राम@ayaanlall, @iam_kunickaasadanand
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कुनिका सदानंद रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में अपने बेबाक अंदाज के कारण लाइमलाइट में हैं। लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि सलमान खान, जो कि शो के होस्ट भी हैं, कुनिका को सपोर्ट करते हैं। इस खबर में कितनी हकीकत है? क्या सच में सलमान खान कुनिका को लेकर बायस्ड हैं? इन सवालों पर पूरी ईमानदारी से जवाब दे रहे हैं, कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल। साथ ही अपनी मां के करियर, स्ट्रगल को लेकर भी वह कई बातें साझा कर रहे हैं। अमर उजाला डिजिटल से हुई अयान लाल की खास बातचीत के पढ़िए कुछ प्रमुख अंश:

loader
Trending Videos

आपकी मां इंडस्ट्री में कई वर्षों से हैं, क्या कभी रोल न मिलने पर उन्हें दुखी देखा है? उनका रिएक्शन कैसा रहता है? 
हाल ही में ऐसा हुआ है। जब संजय लीला भंसाली ने फोन किया और कहा- 'आपके लिए रोल है, प्लीज आइए।' यह रोल फिल्म 'लव एंड वॉर' में था। सोचिए, वो मौका जो उन्हें इंडस्ट्री में 40 साल में कभी नहीं मिला, अचानक उनके सामने आ गया। उनकी आंखों में चमक, उत्साह ऐसा था जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। लेकिन कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि यह रोल उन्हें नहीं मिला। उस वक्त उनका दुख और निराशा बहुत गहरी थी। मैं उनके दुख को महसूस कर पा रहा था, 2-3 दिन तक मां का मूड खराब रहा। उनका दिल टूट चुका था, लेकिन उन्होंने कभी इसे जाहिर नहीं किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

मैं बता दूं घर में मां का अंदाज अलग होता है, वो नाचती हैं, हंसती और मजाक करती रहती हैं। हमारे घर में हमेशा हंसी-मजाक का माहौल रहता है। जो लोग उनकी इमेज बनाते हैं या मीडिया में पोस्ट करते हैं, उन्हें यह नहीं समझ आता कि असली स्ट्रगल और दर्द क्या होता है? 

जब कुनिका ने कुमार सानू के साथ अपने लिव‑इन रिलेशनशिप और बाद में धोखा मिलने के बारे में खुलकर बात की, तो आपका रिएक्शन क्या था? क्या आप उन पर गुस्सा हुए?

देखिए, जब मेरी मां ने उस बारे में खुलकर बात की, तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैं कोई किताब पढ़ रहा हूं। जैसे कोई अपनी बायोग्राफी बता रहा हो। मैं अपनी मां को सिर्फ मां के रूप में नहीं देखता बल्कि एक मोटिवेशनल स्पीकर, एक दोस्त के नजरिए से भी देखता हूं। आप सोच रहे होंगे कि मैं गुस्सा हुआ, जब मां ने कुमार सानू के बारे में बात की। सच यह है कि मैं अपने इमोशंस को साइड में रखता रहा, जो उन्होंने शेयर किया, वह उनके लिए जरूरी था। यह किसी के ओपिनियन के लिए नहीं था बल्कि खुद को बुरे दौर से बाहर निकालने के लिए था। मैंने सिर्फ यह देखा कि मेरी मां ने कितनी ताकत, आत्मविश्वास और ईमानदारी के साथ अपनी जिंदगी को जीया है। 

Salman Khan Supporting Kunickaa Sadanand In Bigg Boss 19 Actress Son Ayaan Lall Share Truth
'बिग बॉस 19' के मंच पर अपनी मां से मिलने पहुंचे थे अयान, साथ नजर आए सलमान खान - फोटो : इंस्टाग्राम@ayaanlall

कई लोग मानते हैं कि सलमान खान कुनिका और आपके परिवार के लिए बायस्ड हैं। आप इस पर क्या कहना चाहेंगे?
मेरी जर्नी बहुत धीरे-धीरे शुरू हुई। 14 साल की उम्र से मैंने एक्टिंग स्कूल ज्वाइन किया और लगातार ऑडिशन दिए। फिल्म ‘सिकंदर’ में पहली बार मुझे सलमान सर से मिलने का मौका मिला। मेरे गाने उनके पास पहुंचे और उन्होंने कहा, 'अयान, मुझे इसमें से एक गाना चाहिए। क्या तुम मेरे प्रोजेक्ट्स के लिए बनाओगे?' यह मौका किसी रिश्ते या परिवार के कारण नहीं मिला बल्कि मेहनत और टैलेंट की वजह से मिला। फिल्म के सेट पर 300 लोग थे लेकिन सलमान सर हर किसी के साथ बराबरी का व्यवहार करते हैं और हमेशा देखते हैं कि किसी की नीयत सही है या नहीं। मेरी मां और सलमान सर की बातचीत या फेस‑टू‑फेस मिलना 25 साल से नहीं हुआ। लेकिन फिर भी अगर किसी की नीयत सही होती है तो सलमान सर मदद करने से पीछे नहीं हटते। यही उनकी इंसानियत है। वह बिना वजह किसी को फेवर नहीं करते हैं। देखिए, सपोर्ट हमेशा मेहनत और सही नीयत होने पर ही मिलता है।

अगर आप अपनी मां के लिए एक विश मांग सकते, तो क्या मांगते?
देखिए, मेरी मां अब 61 साल की हैं। अगर मुझे एक विश मांगने का मौका मिले, तो मैं यही चाहूंगा कि ‘बिग बॉस’ में उन्हें वो पल मिलें, जो उन्होंने अपने पूरे करियर में कभी पूरी तरह महसूस नहीं किए। मैं चाहता हूं कि वह ऐसा महसूस करें, जैसे उनकी उम्र कुछ पल के लिए पीछे चली गई है और वो फिर से 35 की उम्र वाली खुशियां जी रही हों। यह शो उनके लिए सिर्फ एंटरटेनमेंट का मंच नहीं है, यह उनके लिए वह मौका है, जहां उन्हें फेम, प्यार और सम्मान मिल सके, जो उन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष के बावजूद पूरी तरह से नहीं पाया है। मेरी मां ने हमेशा अपने काम में पूरी ईमानदारी दिखाई है। वह एक मिसाल हैं।  अगर यह रियलिटी शो उन्हें खुशी और संतुष्टि दे सके, तो मेरे लिए इससे बड़ी खुशी कोई नहीं होगी।  मैं चाहता हूं कि हर कोई समझे कि मेरी मां ने अपने जीवन में कितनी चुनौतियां झेली हैं। अगर आज उन्हें अलग पहचान और प्यार मिल सके, तो मैं दुनिया का सबसे खुशहाल इंसान बन जाऊंगा।

कुनिका जी के अलावा घर में ऐसा कौन सा कंटेस्टेंट है, जिसे आप ट्रॉफी के काबिल मानते हैं?
मेरे हिसाब से उनके अलावा नेहल सबसे काबिल कंटेस्टेंट हैं। वह अकेले, पूरी ताकत के साथ लड़ रही हैं, अपने आत्मविश्वास और मेहनत से हर चुनौती का सामना कर रही हैं। घर में उनके दोस्त कम हैं, लेकिन उनके अंदर बहुत हिम्मत है। यही वजह है कि नेहल सच में ट्रॉफी के काबिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed